फ्रीडम टू साइकिलिंग में भी इंदौर ने बाजी मारी
अजमेर को हराकर बना नंबर वन
इंदौर
Published: February 17, 2022 10:04:44 pm
इंदौर. देश में सबसे साफ शहर, देश का पहला वाटर प्लस शहर, देश के रहने लायक शहरों की सूची में शामिल इंदौर ने केंद्र सरकार की एक ओर प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय और स्मार्ट सिटी मिशन ने देशवासियों की सेहत सुधारने हेतू साइकिलिंग और वॉकिंग को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए देश की सभी स्मार्ट सिटी के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में इंदौर ने देश के अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए विजेता का पुरस्कार हासिल किया।
केंद्र सरकार ने देशभर की स्मार्ट सिटी के बीच फ्रीडम टू साइकिलिंग, वाकिंग और रनिंग प्रतियोगिता शुरू की थी। गुरूवार को इस प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किए गए। इंदौर स्मार्ट सिटी ने इस स्पर्धा में भी बाज़ी मार ली है। इंदौर ने साइकलिंग और वाकिंग स्पर्धा में नंबर वन का खिताब हासिल किया।
इस तरह से हुई थी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के आधार पर शामिल होने वाले प्रतिभागियों को वॉकिंग और साइकलिंग करते समय मोबाइल का नेट, ब्लूटूथ और जीपीएस ऑन रखना था। इसके माध्यम से प्रतिभागी के टहलने और साइकिलिंग के दौरान तय की गयी दूरी रिकॉर्ड की गई थी। इसमें इंदौर के प्रतिभागियों ने स्पर्धा के तय दिनों 10065 किलोमीटर साइकलिंग कर नंबर वन का खिताब हासिल किया है। जबकि राजस्थान का अजमेर शहर दूसरे नम्बर पर रहा।
इंदौर के राहुल श्रोती और कनवासिया रहे दूसरे और तीसरे नंबर पर
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में सबसे ज्यादा साइकलिंग करने वालों में जबलपुर के रवि राव 3701 किमी साइकिल चलाकर सबसे आगे रहे। वहीं इंदौर के राहुल श्रोती ने 3685 किलोमीटर साइकिल चलाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही 3149 किलोमीटर की साइकिल चलाकर विवेक कनवासिया तीसरे नंबर पर रहे।

साइकलिंग को प्रोत्साहित करने में लगा इंदौर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
