scriptIndore becomes the city with the most number of 'bars' | सबसे ज्यादा 'बार' वाला शहर बना इंदौर, एयरपोर्ट पर भी शराब बिक्री की मिली अनुमति | Patrika News

सबसे ज्यादा 'बार' वाला शहर बना इंदौर, एयरपोर्ट पर भी शराब बिक्री की मिली अनुमति

locationइंदौरPublished: Nov 09, 2022 03:30:45 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


कैसे होगी नशे की हार: बिक्री पर जोर, 20 फीसदी बढ़े बार...
शराब की रोकथाम महज दिखावा, पिछले दरवाजे से बढ़ा दी बिक्री

istockphoto-462573477-170667a.jpg
bars

इंदौर। प्रदेशभर में नशे की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पिछले दरवाजे से शराब की दुकानें बढ़ा दी गई हैं। इंदौर में वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 173 ग्रुप को शराब दुकानों का ठेका दिया गया, लेकिन बाद में धीरे-धीरे बिक्री बढ़ाने के लिए बारों की संख्या बढ़ा दी गई। करीब 20 फीसदी बार शहर में बढ़ गए हैं। अंगूरवाली वाइन की शराब भी पिछले साल के मुकाबले लगभग डबल कर दी गई है तो अब एयरपोर्ट पर शराब दुकान के साथ ही बार खोलने की भी अनुमति मिल गई है। अधिकारियों का तर्क है कि आबकारी नीति के तहत ही सारा काम चल रहा है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 173 ग्रुप को शराब दुकानों के ठेके 1270 करोड़ रुपए और अन्य करीब 200 करोड़ में दिए गए, जो पिछले साल से करीब 15 प्रतिशत ज्यादा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.