50 घंटों तक लगा रहा इंदौर-बैतूल हाईवे पर जाम, 10 किमी लंबी लगी वाहनों की कतारें
10 किमी तक लगी है वाहनों की कतार, धनतालाव घाट पर पुलिया में फंसा रेत का वाहन।

इंदौर/देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर धनतालाव घाट पर पिछले 42 घंटों तक जाम लगा रहा। इससे वाहनों की 10 किमी लंबी कतार लग गई थी। खातेगांव की तरफ से वाहनों को बिजवाड़ से डायवर्ट किया गया जिसके कारण और लंबा जाम नहीं लग पाया। वाहनों को करीब 60 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। धनतालाव घाट पर रेत भरे वाहन के पुलिया में फंसने से गुरुवार रात करीब दो बजे से लगे जाम की स्थिति शनिवार देर शाम तक बनी हुई थी। देर रात करीब 3 बजे जाम की स्थिति से हाईवे उबर पाया।
जाम के वक्त कुछ देर के लिए आवागमन एक तरफ से चालू करने की कोशिश की गई, किंतु भारी वाहन फंसते रहे। स्थानीय प्रशासन ने जाम को देख वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। खातेगांव से आने वाले वाहनों को बिजवाड़ से डायवर्ट किया गया। वाहन 60 किमी अतिरिक्त चलकर चापड़ा में इंदौर-बैतूल हाईवे पहुंचे। ऐसे ही चापड़ा की तरफ से वाहनों को डायवर्ट किया गया, बागली और पुंजापुरा होकर वाहन भेजे गए।
इस मसले से स्थानीय जनता प्रभावित है, मुद्दे को विधानसभा में उठाया जा चुका है। हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही इससे स्थायी राहत मिल सकेगी।
चंपालाल देवड़ा, बागली विधायक
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज