script

शहर के 7 सेंटर्स पर आज पहली बार सीए फाउंडेशन एग्जाम

locationइंदौरPublished: May 10, 2018 01:47:58 pm

१२ को ओपन बुक एग्जाम, १६ मई तक ४ पेपर, -सीए-सीपीटी को किया रिप्लेस

Indore
इंदौर. द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) द्वारा इस बार सीपीटी की जगह फाउंडेशन एग्जाम आयोजित की जा रही है। चार दिन चलने वाली एग्जाम गुरुवार को शहर के ७ सेंटर्स पर होगी। 10 मई को पहला पेपर, दूसरा 12, तीसरा 14 और आखिरी पेपर 16 मई को होगा।
आइसीएआइ इंदौर चैप्टर के चेयरमैन अभय शर्मा के मुताबिक, सीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा को अब तक सीपीटी (कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट) नाम से जाना जाता था। नया पैटर्न लागू होने के बाद इसका नाम सीए फाउंडेशन हो गया। सीपीटी में एक पेपर होता था, वह भी ऑब्जेक्टिव। दो पेपर ऑब्जेक्टिव व दो सब्जेक्टिव होंगे। सीपीटी हर साल दो बार जून व दिसंबर में होती है, जबकि सीए फाउंडेशन मई व नवंबर में होगा। आइपीसीसी का नाम अब इंटरमीडिएट हो गया है। पहले सात पेपर होते थे, अब आठ होंगे। पुराने रजिस्टर्ड छात्रों के लिए आइपीसीसी जून 2019 तक चलेगी।
ओपन बुक एग्जाम, ले जा सकेंगे किताबें व नोट्स
एक्सपट्र्स के मुताबिक नए पैटर्न में सीए फाइनल में एक इलेक्टिव विषय रखा गया है। इसमें अनिवार्य विषयों के अलावा स्पेशलाइजेशन के लिए छह में से एक इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनना है। रिस्क मैनेजमेंट, फाइनेंशियल सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट, इंटरनेशनल टैक्सेशन, इकोनॉमिक लॉ, ग्लोबल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड और मल्टीडिस्पिलनरी केस स्टडी में से एक विषय चुनना है। यह पेपर ओपन बुक बेस्ड रहेगा, यानी स्टूडेंट्स परीक्षा में बुक और नोट्स ले जा सकेंगे। यह परीक्षा पहली बार 12 मई को हो रही है।
नए पैटर्न पर परीक्षा
का शेड्यूल
१० मई : १०० माक्र्स- प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग, ६० माक्र्स- बिजनेस लॉ, ४० माक्र्स- बिजनेस कारस्पॉडेंस
१२ मई : ६० माक्र्स- बिजनेस मैथ्स एंड परीक्षा लॉजिकल
१४ मई : ४० माक्र्स- स्टेटिस्टिक, ६० माक्र्स- बिजनेस इकॉनोमिक्स
१६ मई : ४० माक्र्स- बिजनेस एंड कमर्शियल नॉलेज
कुल 400 अंक
इन सेंटर्स पर होगी एग्जाम
फाउंडेशन एग्जाम पायोनियर कॉलज, गुजराती इनोवेटिव, गुजराती कॉलेज, रेनेसां कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज, खालसा कॉलेज, स्कीम ७१ स्थित वैष्णव कॉलेज में होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो