इंदौरPublished: Sep 08, 2023 12:48:42 pm
Ashtha Awasthi
इंदौर। इंदौर ने एक बार फिर परचम लहरा दिया। इस बार वायु गुणवत्ता में श्रेष्ठता साबित करने के लिए पहला पुरस्कार मिला है। मिलियन प्लस आबादी श्रेणी में विजेता रहे इंदौर ने इस दिशा में जहां ग्रीन कवर बढ़ाने पर ध्यान दिया, वहीं सड़कों से धूल हटाने, सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने, 24 घंटे बिजली सप्लाई, सीएंडडी वेस्ट का मैनेजमेंट, ई-चार्जिंग स्टेशन आदि पर काम किए।
बता दें कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 के पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में की गई। इस श्रेणी में आगरा दूसरे व ठाणे तीसरे स्थान पर रहे। इसमें भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान मिला है। 3 से 10 लाख आबादी में अमरावती को पहला, मुरादाबाद को दूसरा और गुंटूर को तीसरा स्थान मिला। इसमें सागर को 10वां स्थान मिला। 3 लाख से कम आबादी में परवाणू को पहला, कालाअंब को दूसरा और अंगुल को तीसरा स्थान मिला।