इंदौरPublished: Oct 27, 2022 06:32:56 pm
Ashtha Awasthi
इंदौर की एक और उपलिब्ध, सिंगापुर की निजी सर्वे कंपनी ने जारी की सूची...
इंदौर। स्वच्छता में देश के नंबर वन शहर ने अब विश्व में कैमरा घनत्व के मामले में उपलिब्ध हासिल की है। सुरक्षा मापदंड पर सर्वे करने वाली सिंगापुर की निजी कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में रिपोर्ट जारी की है। इसमें इंदौर दुनिया में कैमरा घनत्व के मामले में दूसरे पायदान पर है।