इंदौरPublished: Oct 09, 2022 03:18:09 pm
दीपेश तिवारी
- क्राइम ब्रांच TI धनेंद्र सिंह भदौरिया निलंबित
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तक एक बैठक में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस, इंदौर के एक टीआई के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया था।
इंदौर। आखिरकार इंदौर क्राइम ब्रांच (indore crime branch) TI धनेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित (Indore Crime Branch TI suspended) कर दिया गया है आज यानि रविवार सुबह इसका आदेश जारी कर दिया गया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिगणकर ने यह आदेश जारी किया है इस आदेश में लिखा गया है कि धनेद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी अपराध शाखा (TI indore crime branch) नगरीय पुलिस इंदौर के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली संबंधी शिकायतें प्राप्त होने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, इन्हें रक्षित केंद्र संबंद्ध किया जाता है।