scriptहत्या को रिक्रिएट करवाया तो एक और आरोपी की भूमिका निकली | indore crime news | Patrika News

हत्या को रिक्रिएट करवाया तो एक और आरोपी की भूमिका निकली

locationइंदौरPublished: Jan 30, 2019 09:47:24 pm

Submitted by:

Chintan

बाणगंगा इलाके का मामला, पुलिस कर रही है तलाश

crime

हत्या को रिक्रिएट करवाया तो एक और आरोपी की भूमिका निकली

इंदौर. बाणगंगा इलाके में युवक की हत्या में पुलिस को और आरोपी के शामिल होने की शंका थी। पुलिस ने घटना को रिक्रिएट करवाया तो आरोपी अकेले वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। इसी के बाद उसने एक और साथी के इसमें शामिल होने की जानकारी दी। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया, बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर ब्रिज के नीचे तुषार वर्मा (18) की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने राहुल कोटे निवासी वर्धमान नगर को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से वह अकेले ही वारदात को अंजाम देने की बात कर रहा था। पुलिस को लगा कि उसमें राहुल का कोई साथी शामिल हो सकता है।
टीआई इंद्रमणि पटेल उसे लेकर घटना स्थल पर गए। वहां पर घटना को रिक्रिएट करवाया गया। उसने तुषार को मारने का जो तरीका बताया था उससे वारदात होने में मुश्किल आई। इसी के बाद पुलिस का शक पुख्ता हुआ कि घटना में और कोई भी शामिल था। इसी के बाद जब फिर से पूछताछ हुई तो उसने साथी गोलू (21) निवासी मूसाखेड़ी के भी शामिल होने की जानकारी दी। पुलिस मूसाखेड़ी पहुंची तो परिवार ने गोलू के बड़वाह जाने की बात कही। पुलिस टीम बड़वाह पहुंची तो वहा से भी गोलू फरार हो गया। राहुल ने बताया कि सोमवार को तुषार ने उसे फोन कर घर छोड़ देने को कहा। उसे लेने के बाद राहुल मूसाखेड़ी पहुंचा। उसने कहां कि दोस्त गोलू को 1200 रुपए देने है। वहां से गोलू को साथ लेकर पहले तुषार के घर गए। वहां से कैमरा लेकर सुपर कॉरिडोर आए। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद गोलू ने तुषार को पकड़ लिया। तब राहुल ने पत्थर से वार किए। तुषार बेहोश होकर गिर गया तो दोनो भाग निकले। जांच में पुलिस को एक जगह सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसमें तीनो बाइक से जाते हुए नजर आए। बाणगंगा पुलिस ने बुधवार को राहुल को कोर्ट पेश किया। २ फरवरी तक उसका रिमांड पुलिस ने लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो