scriptघर लौट रहा था छात्र, रास्ते में इसलिए हो गया हमला | indore crime news | Patrika News

घर लौट रहा था छात्र, रास्ते में इसलिए हो गया हमला

locationइंदौरPublished: May 19, 2019 10:01:14 pm

Submitted by:

Chintan

लसूडिय़ा इलाके का मामला, शराब पीने के लिए मांग रहे थे रुपए

crime

घर लौट रहा था छात्र, रास्ते में इसलिए हो गया हमला

इंदौर. लसूडिय़ा इलाके में बीएससी छात्र को चाकू मारकर आठ हजार रुपए छीन लिए गए। उससे शराब के लिए रुपए बदमाश मांग रहे थे। दोस्त ने विवाद होता देख शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया गुलाब बाग निवासी ईशान सोदे (18) की रिपोर्ट पर ईश्वर खांडे निवासी विजय नगर, रिंकू के खिलाफ केस दर्ज किया। ईशान निजी कॉलेज से बीएससी कम्प्यूटर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह एक वाटर सप्लायर कंपनी में कलेक्शन का काम भी करता है। शुक्रवार को उसने कलेक्शन के 12 हजार रुपए जमा कराए फिर आठ हजार रुपए अपनी तनख्वाह लेकर घर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पर खाली मैदान में आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे। उसकी गाड़ी के सामने आकर उन्होंने रोक लिया। उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगे। जब ईशान ने मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी जेब से पर्स निकाल लिए। इस दौरान विरोध कर पर उस पर चाकू से दो-तीन वार किए। इसी दौरान वहां से दोस्त अमन राजावत निकल रहा था। ईशान से मारपीट देख उसने मदद के लिए शोर मचाया। तब आरोपी वहां से भाग निकले। वे अक्सर वहां बैठकर शराब पीते है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो