scriptनसुस सदस्यों को बांटे डंडे, टीशर्ट व सीटी | indore crime news | Patrika News

नसुस सदस्यों को बांटे डंडे, टीशर्ट व सीटी

locationइंदौरPublished: Sep 08, 2018 10:29:37 pm

Submitted by:

Chintan

बाणगंगा थाने पर कार्यक्रम, तीन महीने तक रहेंगे विशेष पुलिस अधिकारी

crime

नसुस सदस्यों को बांटे डंडे, टीशर्ट व सीटी

इंदौर. बाणगंगा थाने पर पुलिस ने नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को टी शर्ट, साड़ी, डंडे व सीटी दिए। आगामी त्यौंहारों के चलते ये सदस्य विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में ड्यूटी करेंगे। करीब पांच हजार सदस्यों की लिस्ट पुलिस तैयार कर रही है।
बाणगंगा थाने पर शनिवार रात कार्यक्रम आयोजित किया गया। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति के 100 पुरूषो को टीआई, 50 महिलाओं को साड़ी दी गई। इसके साथ उन्हें डंडे व सीटी भी पुलिस ने दिए। आगामी समय में गणेश चर्तुथी, अंनत चर्तुदशी चल समारोह, मोर्हरम, नवरात्रि, दीपावली के त्यौंहार है। इस बार चुनाव के चलते पुलिस पर काम का लोड ज्यादा रहेगा। ऐसे में त्यौंहारों के समय नगर सुरक्षा समिति के सदस्य ड्यूटी कर पुलिस की मदद करेंगे। हर थाना स्तर पर सदस्यों की सूची बनाई जा रही है। करीब पांच हजार सदस्यों की सूची बनाकर कलेक्टर को भेजी जाएंगी। वे इन सदस्यों को तीन महीने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करेंगे। पहले भी बड़े आयोजन, त्यौंहारों पर नसुस सदस्य ड्यूटी कर पुलिस की मदद कर चुके है। ड्यूटी के दौरान वे अलग नगर आए इसलिए उन्हें टीशर्ट व साड़ी पुलिस दे रही है। कार्यक्रम में नसुस समिति जिला संयोजक रमेश शर्मा, प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन, एसपी संयोजक जुगल किशोर गुर्जर व अन्य मौजूद थे।
वही परदेशीपुरा इलाके में चौकसे धर्मशाला पर नगर सुरक्षा समिति का सम्मेलन हुआ। इसमें परदेशीपुरा, हीरा नगर, बाणगंगा, विजय नगर, लसूडिय़ा व एमआईजी थाने के 750 सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसपी अवधेश गोस्वामी ने कहां कि इंदौर में पदस्थ हुए डेढ़ साल के दौरान उन्होंने नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को त्यौंहारो के साथ हर समय पूरी गंभीरता से ड्यूटी करते देखा है। ये इंदौर में ही देखने को मिलता है। निहत्थे रहकर ये लोग पुलिस की तरह दिन व रात में ड्यूटी करते है। आगामी त्यौंहारों को लेकर भी ड्यूटी देने वाले सदस्यों की सूची तैयार करवाई जा रही है। इस सूची को कलेक्टर को भेजकर तीन महीने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिलवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो