scriptVIDEO: छात्र व दूध कारोबारी वारदात के बाद भेजते मैसेज फतेह, ये है इस कोडवर्ड का राज | indore crime news, bike theft, lasudia area, collage student | Patrika News

VIDEO: छात्र व दूध कारोबारी वारदात के बाद भेजते मैसेज फतेह, ये है इस कोडवर्ड का राज

locationइंदौरPublished: Jan 25, 2020 08:28:53 pm

Submitted by:

Chintan

लसूडिय़ा इलाके का मामला, सिकलीगर सहित आठ आरोपियों से मिली 11 मंहगी गाडिय़ा

VIDEO: छात्र व दूध कारोबारी वारदात के बाद भेजते मैसेज फतेह, ये है इस कोडवर्ड का राज

VIDEO: छात्र व दूध कारोबारी वारदात के बाद भेजते मैसेज फतेह, ये है इस कोडवर्ड का राज

इंदौर. लसूडिय़ा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के आठ लोगो को पकड़ा है। सिकलीगर की मदद से गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनाकर उसे चुराया जाता। कई परिचितो की गाड़ी भी इसी तरह से चोरी की गई। नशे की लत के लिए चोरी की जा रही थी। गाड़ी चुराने के बाद कोडवर्ड में मैसेज फतेह एक-दूसरे को भेजा जाता।
एसपी पूर्व मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि लसूडिय़ा पुलिस ने सूरज जाटव (20) निवासी स्कीम 78, किशन शर्मा (21), सूरज शर्मा (20) निवासी हरदा, अमर सिंह पंचवारिया (20) निवासी स्कीम 114, कुंदन सिंह सरदार (29), चंदन सिंह (34), गोलू सिंह (27) निवासी बाबूलाल नगर, राहुल सिंह (20) निवासी निरंजनपुर को गिरफ्तार किया। टीआई संतोष दूधी व टीम ने इनसे पूछताछ की। इनके पास से मंहगी 11 गाडिय़ां जब्त हुई। ये उन्होंने अलग-अलग इलाको से चोरी की थी। फिर इन्हें एमआईजी व लसूडिय़ा इलाके में पॉर्र्किंग में खड़ा कर दिया। गिरोह के लोग आरवन 5, बुलेट व मंहगी बाइक ही चोरी करते। ताकि आसानी से इन्हें बेचा जा सके। आरोपियों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम इन पर नजर रख रही थी।
गिरोह का मुख्य आरोपी सूरज जाटव है। वह दूध का व्यवसाय करता है। किशन व सूरज पढ़ाई करते है और मार्केटिंग कंपनी में नौकरी कर रहे है। अमर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता है। सूरज जाटव, किशन व सूरज शर्मा पॉर्र्किंग व अन्य जगहों से डुप्लीकेट चाबी से गाडिय़ा चुराते है। अमर का काम सिकलीगरो से डुप्लीकेट चाबी बनाकर देना है। चंदन, कुंदन, राहुल व गोलू सिकलीगर है। इनके पास से कई आधुनिक मशीने मिली। जिससे मंहगी गाडिय़ों की भी डुप्लीकेट चाबी बनाई जा सकती है। सिकलीगरो को ले जाकर अमर गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनवा लेता। आरोपी अपने दोस्त व परिचित की गाड़ी भी बहाने से मांगकर ले जाते। फिर इनकी भी डुप्लीकेट चाबी तैयार कर बाद में चुरा लेते। नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात की जा रही थी। आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो