scriptIndore did clean sweep in class 10th, dominated from first to tenth | कक्षा 10वीं में इंदौर ने किया क्लीन स्वीप, पहले से दसवें तक दबदबा | Patrika News

कक्षा 10वीं में इंदौर ने किया क्लीन स्वीप, पहले से दसवें तक दबदबा

locationइंदौरPublished: May 25, 2023 02:35:17 pm

Submitted by:

sachin trivedi

कक्षा 10वीं में प्रदेश टॉपर बने इंदौर के मृदुल पाल, सेकंड टॉपर रहीं प्राचीं

patrika
patrika
इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड की कक्षा10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर में घोषित कर दिया। इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। 10वीं की परीक्षा में इंदौर के मृदुल पाल ने स्टेट में टॉप किया है। मृदुल को 500 में से 494 नंबर मिले हैं। वहीं इंदौर की प्राची गडवाल 493 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मृदुल नंदानगर की पिंक फ्लावर स्कूल के विद्यार्थी हैं जबकि प्राची नेहरू नगर की न्यू पिंक फ्लावर स्कूल की छात्रा हैं। कक्षा 10वीं में पहले से दसवें नंबर तक इंदौर का दबदबा रहा है। इंदौर शहर के साथ ही इंदौर जिले के घाटा बिल्लौद, महू और दकाच्या के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में अपना स्थान बनाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.