इंदौर सोना नकदी में बिका 54550 रुपए प्रति दस ग्राम
आरटीजीएस में सोना कैडबरी 55000 रुपए प्रति दस ग्राम
इंदौर
Published: April 19, 2022 06:07:54 pm
इंदौर. शादी-ब्याह के सीजन में शादी वाले घरों में सोना खरीदी ने का अच्छा मौका मिला है। ऊंची कीमतों पर मुनाफाबिकवाली का जोर रहने से सोने के भाव में नरमी दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम तेज बने रहे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1982.00 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1979.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 26.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 26.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 54550 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 70500 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 55000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 71300 रुपए किलो रही।
एमसीएक्स पर सोने में मुनाफाबिकवाली देखी जा रही है। एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.22 फीसदी यानी 119 रुपये की गिरावट के साथ 53,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है। वहीं, एमसीएक्स चांदी मई वायदा 0.17 फीसदी यानी 120 रुपये की गिरावट के साथ 69,856 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार दरें
पिछले सत्र में 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर प्रतिरोध को छूने के बाद मंगलवार को सोना कम हो गया, क्योंकि डॉलर दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया और बुलियन की अपील को प्रभावित किया। इस बीच, हाजिर सोना के अनुसार 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,976.46 डॉलर प्रति औंस था। अमरीकी सोना वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,981.00 डॉलर पर आ गया। धातु रिपोर्ट के अनुसार, सेफ हेवन की मांग के कारण सोमवार को सोने की कीमतें 1,998.10 डॉलर तक चढ़ गईं, क्योंकि यूक्रेन संकट और मुद्रास्फीति की चिंताएं बढ़ गई थीं, हालांकि, बाद में डॉलर और यू.एस. 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड के मजबूत होने के कारण इसमें सबसे ज्यादा गिरावट आई। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 25.81 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 1 फीसदी की तेजी के साथ 1,020.00 डॉलर और पैलेडियम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,435.19 डॉलर पर बंद हुआ।

इंदौर सोना नकदी में बिका 54550 रुपए प्रति दस ग्राम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
