scriptIndore is a shadow on the big airport of the country and the world | इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान | Patrika News

इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान

locationइंदौरPublished: Dec 29, 2022 08:55:22 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

9 करोड़ खर्च कर अमरीका, कनाडा, यूएई, फ्रांस, यूके सहित देश के 10 शहरों में ब्रांडिग यूरोपीय संघ, एशिया, सिंगापुर में भी हो रहा प्रचार।

इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान
इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान
इंदौर. स्वच्छता में 6 बार नंबर वन शहर इंदौर को अब प्रवासी भारतीय सम्मेलन के माध्यम से नई ग्लोबल पहचान मिल रही है। केंद्र सरकार सम्मेलन की ब्रांडिंग देश के साथ विदेशों में भी कर रही है। अमरीका, यूके सहित 6 देशों के एयरपोर्ट पर सम्मेलन की ब्रांडिंग सामग्री में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का नाम चमक रहा है। विदेश मंत्रालय के अफसरों के मुताबिक, यह कार्य करीब एक माह से चल रहा है। आउटडोर ब्रांडिग पर सरकार करीब 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर रही है। विदेशों में इस पर 4 करोड़ और देश में 3.5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। 6 देशों के 7 एयरपोर्ट व देश के 10 महानगरीय एयरपोर्ट पर डिजिटल स्टैंडी व बैनर लगे हंै। जिनमें प्रवासियों से आग्रह किया गया है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग का फायदा भविष्य में इंदौर को आइटी, फूड प्रॉडक्टस का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मिलेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.