scriptअनंत चतुर्दशी : भगवान गणेश की बुध्दि की श्रेष्ठता को दर्शाती हुई इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी | INDORE JHANKI : Indore Development Authority showing the superiority | Patrika News

अनंत चतुर्दशी : भगवान गणेश की बुध्दि की श्रेष्ठता को दर्शाती हुई इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी

locationइंदौरPublished: Sep 11, 2019 06:50:42 pm

इंदौर शहर का विकास भी नजर आएगा आईडीए की झांकी में

अनंत चतुर्दशी : भगवान गणेश की बुध्दि की श्रेष्ठता को दर्शाती हुई इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी

अनंत चतुर्दशी : भगवान गणेश की बुध्दि की श्रेष्ठता को दर्शाती हुई इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी

इंदौर. आईडीए की झांकी में इंदौर शहर का विकास भी दिखेगा प्रभु राम व केवट का अद्भुत मिलन भी नजर आएगा। आईडीए इस बार भी तीन झांकियों के कारवां के साथ नजर आएगा। एक झांकी ऐसी भी होगी जिसमें भगवान कार्तिकेय पृथ्वी की परिक्रमा और भगवान गणेश माता-पिता यानि भोलेनाथ और माता पार्वती की परिक्रमा करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो इस झांकी में बुध्दि की श्रेष्ठता को दर्शाया गया है।
MUST READ : नगर निगम की झांकी में होगा पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ इंदौर का संदेश

आईडीए – 2२वां वर्ष

1. शहर का विकास – इस झांकी में शहर विकास के लिए आईडीए की प्रस्तावित योजनाओं को दर्शाया गया है। जिसमें पीपल्याहाना ओवरब्रिज को दर्शाया गया है।
MUST READ : VIDEO : राजकुमार मिल की झांकी में जमीन से 13 फीट ऊंचाई तक उठेंगे पुतले, दो मंजिला है झांकी

2. केवट मिलन- इस धार्मिक झांकी में भगवान श्रीराम और उनके भक्त केवटराज की कथा को दर्शक देख पाएंगे। झांकी में श्रीराम और केवटराज के मिलने के साथ ही उनकी नाव पर सवार हो जानकी और लक्ष्मण सहित गंगा पार करते नजर आएंगे।
MUST READ : VIDEO : सर्वधर्म समभाव को प्रदर्शित करती झांकी में सांई देेंगे उपदेश, साधु-संतो का होगा महायज्ञ

3. बुद्धिमता प्रसंग- इस झांकी में भगवान कार्तिकेय और गजानंद के बीच हुई सबसे बड़े बुद्धिमान को लेकर हुई प्रतिस्पर्धा नजर आएगी। इसमें कार्तिकेय धरती के चक्कर लगाते नजर आएंगे, जबकि श्रीगणेश शिव-पार्वती की परिक्रमा करते दिखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो