इंदौरPublished: Jan 17, 2023 05:57:26 pm
Manish Gite
मीटरगेज को ब्राडगेज करने का काम तेज...। बंद हो जाएगी इसी रूट की सभी ट्रेनें...।
महू (इंदौर)। अंग्रेजों के जमाने से चल रही मीटर गेज लाइन अब बंद होने वाली है। इसी के साथ महू से पातालपानी और कालाकुंड तक चलने वाली पहाड़ी ट्रेन भी पर्यटकों से छिन जाएगी। जोरशोर से शुरू की हेरिटेज ट्रेन अब शुरू होगी या नहीं, इस पर फैसला नहीं हो पाया है। मीटर गेज से अब यह लाइन ब्राड गेज होने के कारण बंद होने वाली है।