scriptindore khandwa meter gauge train heritage train news | पूरी तरह बंद हो जाएंगी इस रूट की सभी ट्रेनें, 'हेरिटेज ट्रेन' भी नजर नहीं आएगी | Patrika News

पूरी तरह बंद हो जाएंगी इस रूट की सभी ट्रेनें, 'हेरिटेज ट्रेन' भी नजर नहीं आएगी

locationइंदौरPublished: Jan 17, 2023 05:57:26 pm

Submitted by:

Manish Gite

मीटरगेज को ब्राडगेज करने का काम तेज...। बंद हो जाएगी इसी रूट की सभी ट्रेनें...।

train.gif

महू (इंदौर)। अंग्रेजों के जमाने से चल रही मीटर गेज लाइन अब बंद होने वाली है। इसी के साथ महू से पातालपानी और कालाकुंड तक चलने वाली पहाड़ी ट्रेन भी पर्यटकों से छिन जाएगी। जोरशोर से शुरू की हेरिटेज ट्रेन अब शुरू होगी या नहीं, इस पर फैसला नहीं हो पाया है। मीटर गेज से अब यह लाइन ब्राड गेज होने के कारण बंद होने वाली है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.