स्वच्छता में अव्वल, इसमें फिसड्डी साबित हो रहा इंदौर
इंदौरPublished: Jul 13, 2023 01:24:00 am
बीते वर्ष हुए एक लाख से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग तो इस वर्ष 3 हजार पर ही सीमित।


स्वच्छता में अव्वल, इसमें फिसड्डी साबित हो रहा इंदौर
इंदौर. आकाश से बरसने वाली अमृत को सहेजने में इंदौर पिछड़ता जा रहा है। इसकी वजह अफसरों की लापरवाही है। पिछले साल नगर निगम ने शहर भर में 101798 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा महज 3054 तक ही पहुंचा है। अफसरों की इस अनदेखी से इस मानसून सीजन में करोड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह जाएगा। इसका खामियाजा अगले साल गर्मी के सीजन में शहर को जलसंकट के रूप में भुगतना पड़ेगा। शहर में गिरते भू-जलस्तर को बढ़ाने के लिए निगम ने जल संवर्धन अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया था। पिछले साल बारिश से पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया गया था। इसके लिए निगम ने हार्वेस्टिंग करवाने पर 6 प्रतिशत तक की संपत्तिकर में छूट देने की घोषणा भी की थी। इसका असर रहा कि शहर में 101798 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे। इस बार अभी तक कोई छूट की घोषणा नहीं हुई है। अफसरों की मानें तो शासन स्तर पर इसको लेकर विचार चल रहा है। यदि मंजूरी मिलती है तो यह छूट दी जाएगी। फिलहाल हार्वेस्टिंग करवाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए निगम द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।