scriptपहले चरण में मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और कानपुर से अधिक दूरी तय करेगी इंदौर मेट्रो | Indore Metro will cover more distance than Mumbai Metro 10101 | Patrika News

पहले चरण में मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और कानपुर से अधिक दूरी तय करेगी इंदौर मेट्रो

locationइंदौरPublished: Jan 15, 2022 10:44:54 pm

इंदौर मेट्रो पहले चरण में तय करेगी 17 किमी की दूरी, जो कई शहरों की मेट्रो से अधिक है
 

jaipur metro

jaipur metro

अभिषेक
इंदौर. अगर सबकुछ ठीक और समय पर रहा तो इंदौर मेट्रो अपनी दौड़ शुरू करने के साथ ही कई महानगरों को पीछे छोड़ देगी। मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और कानपुर जैसे शहर दूरी तय करने के मामले में पीछे होंगे। इन शहरों में मेट्रो का संचालन भले ही पहले से हो रहा है, लेकिन ये इंदौर की पहले चरण की प्रस्तावित दूरी से भी कम ट्रैक पर संचालन कर रहे हैं। हालांकि कई शहरों मेें दूसरे चरण का काम भी प्रस्तावित है, लेकिन वे अभी फाइलों में ही दौड़ रही हैं, जबकि इंदौर में मेट्रो के शुभारंभ की तारीख मुख्यमंत्री पहले ही कम कर 15 अगस्त 2023 निर्धारित कर चुके हैं। ऐसे में अगर निर्धारित तिथि तक इंदौर मेट्रो संचालित हो जाती है तो यह कई शहरों की मेट्रो से अधिक दूरी तय करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो