इंदौर

पहले चरण में मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और कानपुर से अधिक दूरी तय करेगी इंदौर मेट्रो

इंदौर मेट्रो पहले चरण में तय करेगी 17 किमी की दूरी, जो कई शहरों की मेट्रो से अधिक है
 

इंदौरJan 15, 2022 / 10:44 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

jaipur metro

अभिषेक
इंदौर. अगर सबकुछ ठीक और समय पर रहा तो इंदौर मेट्रो अपनी दौड़ शुरू करने के साथ ही कई महानगरों को पीछे छोड़ देगी। मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और कानपुर जैसे शहर दूरी तय करने के मामले में पीछे होंगे। इन शहरों में मेट्रो का संचालन भले ही पहले से हो रहा है, लेकिन ये इंदौर की पहले चरण की प्रस्तावित दूरी से भी कम ट्रैक पर संचालन कर रहे हैं। हालांकि कई शहरों मेें दूसरे चरण का काम भी प्रस्तावित है, लेकिन वे अभी फाइलों में ही दौड़ रही हैं, जबकि इंदौर में मेट्रो के शुभारंभ की तारीख मुख्यमंत्री पहले ही कम कर 15 अगस्त 2023 निर्धारित कर चुके हैं। ऐसे में अगर निर्धारित तिथि तक इंदौर मेट्रो संचालित हो जाती है तो यह कई शहरों की मेट्रो से अधिक दूरी तय करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.