Indore News : कचरा शुल्क न देने पर दुकान खुलने के पहले नगर निगम लगाए ताले
इंदौरPublished: Aug 26, 2023 11:10:33 am
शहर के व्यवसायी क्षेत्रों में शुरू हुई कार्रवाई, राजबाड़ा क्षेत्र में 12 दुकान सील करने के बाद व्यापारियों ने जताया विरोध


Indore News : कचरा शुल्क न देने पर दुकान खुलने के पहले नगर निगम लगाए ताले
इंदौर. बकाया कचरा शुल्क वसूली के लिए शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्रवाई नगर निगम कर रहा है। इसके चलते बाजारों में जिन दुकानदारों पर कचरे का शुल्क बकाया है, उनकी दुकान खुलने के पहले ही निगम ताले लगा रहा है। राजबाड़ा क्षेत्र में 12 दुकान सील की गईं। निगम की इस तरह की कार्रवाई का व्यापारियों ने विरोध किया है।