इंदौर

सिरपुर तालाब की पाल मजबूत करेगा नगर निगम

बगीचा होगा डेवलप और चैनल पर किया जाएगा सुधार, निरीक्षण के बाद निगमायुक्त ने दी कामों को मंजूरी

इंदौरJun 06, 2020 / 10:22 am

Uttam Rathore

सिरपुर तालाब की पाल मजबूत करेगा नगर निगम

इंदौर. सिरपुर तालब की पाल को मजबूत करने के साथ चैनल पर सुधार कार्य नगर निगम करेगा। बगीचा भी डेवलप किया जाएगा। इन कामों की मंजूरी देने से पहले निगमायुक्त ने सिरपुर तालाब का निरीक्षण किया।
धार रोड स्थित सिरपुर तालाब पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निरीक्षण के बाद इप्को द्वारा तालाब विकास के लिए स्वीकृत की गई 2.75 करोड़ रुपए की राशि से पाल व तालाब में आने वाली पानी की चैनल का मजबूतीकरण करने की मंजूरी दी। उन्होंने धार रोड की तरफ तालाब के उन रिक्त स्थानों का भी अवलोकन किया, जहां विकास के लिए निगम ने 2 करोड़ की योजना बना रखी है। यहां बगीचे के साथ पौधारोपण और सौन्दर्यीकरण किया जाना है। पाल ने जिम्मेदार अफसरों को उक्त कार्य करने के लिए तत्काल निविदा जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता, जोनल अफसर सुमित अस्थाना, विवेश जैन आदि मौजूद थे।
नाले किनारे अतिक्रमण हाटने के आदेश
निगमायुक्त पाल ने चंदन नगर नाला एवं छोटा सिरपुर तालाब की मोरी से निकलने वाले सरप्लस वाटर से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सिरपुर स्थित जगदीशपुरी कॉलोनी से निकलने वाले नाले के किनारे स्थित मकानों और नाले सफाई का काम भी देखा। नाले के आसपास अतिक्रमण हटाकर नाले के चेनेलाइजेशन के साथ चौड़ीकरण करने के आदेश दिए। धार मेनरोड पर स्थित पाइप कल्वर्ट स्थान पर पुलिया का निर्माण और सिरपुर तालाब के ओव्हरफ्लो व रानी पैलेस के पीछे नाले की गाद हटाने के साथ चैनलाईजेशन
संकरे नाले को करो चौड़ा
धार रोड स्थित गीता नगर पुलिया पर बरसात में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। पाल ने पुलिया पर पानी निकासी की व्यवस्था करने और बड़े सिरपुर तालाब से लगकर खेड़ापति हनुमान मंदिर तक नाला सफाई कर जहां भी नाला संकरा हुआ है, उसे चौड़ा करने के निर्देश दिए। सफाई के दौरान निकलने वाली गाद को समयसीमा में उठाने की हिदायत दी।

Home / Indore / सिरपुर तालाब की पाल मजबूत करेगा नगर निगम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.