Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन

योग स्पोट्र्स प्रतियोगिता में इंदौर को मिली सफलता

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Apr 06, 2018

Sports Championship

इंदौर। मेड़तवाल गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने इंदौर में हुई ऑल इंडिया योग स्पोट्र्स चैंपियनशिप में पदकीय सफलता हासिल की। राशि चौहान ने जूनियर आयु वर्ग में रजत पदक व अनन्या चौहान, वैष्णवी राठौर, राजेश्वरी पटेल ने आयु वर्ग सब जूनियर में रजत पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश को ओवरऑल चैंपियन बनाया।

इंडेक्स और अथर्व एकेडमी के बीच फाइनल आज
इंदौर। मेजबान इंडेक्स एकेडमी व अथर्व एकेडमी के बीच नरेंद्र सिंह भदौरिया टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का खिताबी मुकाबला आज दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण शाम 5 बजे रिटायर्ड एडी. एसपी रामसिंह राणावत, पूर्व मप्र रणजी टीम के कप्तान दवेंद्र बुंदेला व मयंक राज भदौरिया के आतिथ्य में होगा। विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार के साथ ही कई अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

विजेता टीम को कौटिल्य ट्रॉफी
इंदौर। लकी वाण्डरर्स स्पोट्र्स केयर द्वारा चिमनबाग मैदान पर 12 से 15 अप्रैल तक राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता व सचिव मुकेश पंचोलिया ने बताया कि इस स्पर्धा में अब तक 35 टीमों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। जिसमें जबलपुर, भोपाल, हरदा, खातेगांव, ग्वालियर, नागदा, रतलाम, सागर, हौशंगाबाद, मप्र पुलिस व ईएमइ बैरागढ़ की टीमें शामिल हैं। विजेता टीम को कौटिल्य कप की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, साथ ही कौटिल्य एकेडमी द्वारा नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। स्पर्धा की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। मुकाबले दुधिया रोशनी में मेट पर खेले जाएंगे तथा विशाल एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है। इस स्पर्धा को मप्र कबड्डी संघ से अधिकृत अंपायर संचालित करेंगे।

मध्यप्रदेश कराते टीम का चयन
इंदौर। कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 20 से 23 अप्रैल तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम का चयन कर लिया गया है। टीम में इंदौर जिले के 7 खिलाड़ी रतन तिवारी ,भविष्य जयसवाल ,निधि सोलंकी, इशिता वाडे, मनजोत सिंह, प्रत्यक्ष मालवीय, अकांक्षा पाल का चयन किया गया है। यह पहला अवसर है कि इतनी बड़ी संख्या में इंदौर के खिलाड़ी किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।