इंदौर

पत्रिका अभियान मोहल्ला क्लास: शहर के साथ गांव में भी फैला शिक्षा का उजियारा

आगे आए कई शिक्षक, कहीं घर के बाहर तो कहीं मैदान में शुरू हुई कक्षाएं
 

इंदौरDec 06, 2020 / 02:06 am

jay dwivedi

पत्रिका अभियान मोहल्ला क्लास: शहर के साथ गांव में भी फैला शिक्षा का उजियारा

इंदौर. कोरोना काल में पत्रिका के मोहल्ला क्लास अभियान के अंतर्गत शहर ही नहीं बल्कि अब गांवों में भी बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं खुले आसमान के नीचे शुरू हो चुकी हैं। इन कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढऩ़े लगी है और कई नए क्षेत्रों में भी कक्षाएं शुरू की गईं हैं। सेवाभावी शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ उन्हें अक्षरज्ञान देने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पत्रिका के इस अभियान के साथ कई शिक्षकों और प्रोफेशनल्स ने जुड़कर बच्चों को शिक्षादान देने का जिम्मा उठा लिया है। कुछ सामाजिक संस्थाएं भी शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिए इस नेक कार्य में आगे आने के लिए तैयार हुई हैं।
हातोद में प्रभारी शिक्षिका ने बनवाए मॉडल

एकीकृत शाला बालक माध्यमिक विद्यालय हातोद में मोहल्ला क्लास लगाते हुए वर्कबुक आधारित गतिविधियों को हल करवाने का बीड़ा माध्यमिक शिक्षा प्रभारी दुर्गा बैरागी ने उठाया है। उन्होंने मस्ती की पाठशाला में छात्रों से पेपरवर्क, पोस्टर, स्वच्छता पर मॉडल आदि बनवाए।
घर के बाहर ही शुरू की क्लास

तेजपुर गड़बड़ी में हरीश वर्मा ने अपने घर के बाहर ही क्लास लगाना शुरू कर दी। यहां फिलहाल 5 बच्चे नियमित रूप से पढऩे के लिए आ रहे हैं। हरीश ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के साथ कोरोना के लक्षण व सुरक्षा के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
स्कूल के बाहर मेहता सर की क्लास

एकता नगर में प्रदीप मेहता ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर ही छोटे बच्चों की क्लास लगाना शुरू कर दी है। यहां फिलहाल 10 बच्चे किताबें लेकर पहुंच रहे हैं। पढ़ाई के दौरान संबंधित शंकाओं का समाधान भी करवा रहे हैं। बच्चों को लेखन कौशल भी सिखाया जा रहा है।
गणगौर पर शुरू हुई क्लास

रमा विश्वकर्मा ने भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय गणगौर पर कक्षाएं शुरू कर दी हैं। खुले मैदान में ही बच्चों को बोर्ड लगाकर पढ़ा रही हैं। गणित के सवाल हल करवाने के साथ विज्ञान और अंग्रेजी के पाठ भी पढ़ा रही हैं।
हमसे साझा करें

आप भी शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले अभियान से जुड़ सकते हैं। कोरोना प्रोटोकाल के साथ मोहल्ला स्कूल लगाएं और साझा करें – 9827796602

Home / Indore / पत्रिका अभियान मोहल्ला क्लास: शहर के साथ गांव में भी फैला शिक्षा का उजियारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.