scriptऑनलाइन काम नहीं, पांच लापरवाह टीआई को सजा, पांच को चेतावनी | indore police lazy in CCTNS | Patrika News

ऑनलाइन काम नहीं, पांच लापरवाह टीआई को सजा, पांच को चेतावनी

locationइंदौरPublished: Sep 19, 2017 08:02:53 pm

प्रदेश की पुलिस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) सिस्टम पर काम कर रही है, दो सिपाही सस्पैंड
 

CCTNS MP POLICE
इंदौर. पांच थाना प्रभारियों को डीआईजी ने निंदा की सजा दी, जबकि पांच को चेतावनी देकर छोड़ा है। वहीं दो सिपाहियों को सस्पैंड किया है। प्रदेश की पुलिस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) सिस्टम पर काम कर रही है। इसमें पर सभी एफआईआर लोड करने के साथ ही प्रतिदिन कार्य की जानकारी व पेडिंग अपराध अपलोड करना होता है। प्रदेश भर में प्रतिदिन सीसीटीएनएस पर काम के आधार पर जिले की रैकिंग की जाती है। इस सिस्टम के के बेहतर कार्य करने से अपराधियों पर अंकुश लगेगा। इंदौर पुलिस सीसीटीएनएस की रैकिंग में अधिकतम 15 वां स्थान ही हासिल कर पाई है। मंगलवार को तो खराब प्रदर्शन के चलते रैकिंग गिरकर 44 वें नंबर पर आ गई थी। जबकि रैकिंग सुधारने के लिए डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र व एसपी हैडक्वार्टर यूसुफ कुरैशी लगातार थाना प्रभारियों से संपर्क कर रहे हैं। थाना प्रभारियों से लगातार मोबाइल पर संपर्क करने के साथ ही पत्र लिखकर भी चेताया जा रहा है. लगातार प्रयास करने के बाद भी कई थानों की स्थिति नहीं सुधरी तो डीआईजी ने सभी को सजा देने का फैसला किया। डीजीपी की यात्रा के दौरान हाई कोर्ट से जारी वारंट की तामिली में एरोड्रम पुलिस ने लापरवाही का मसला उठने पर डीआईजी ने दो सिपाहियों को सस्पैंड कर टीआई आरडी कानवा को निंदा की सजा दी।
सीसीटीएन सिस्टम पर सभी अपराधियों का डाटा फीड होने से पुलिस उन पर तत्काल कार्रवाई कर सकती है। इस सिस्टम से पुलिस अपराधियों का सारा कच्चा चिट्ठा तत्काल खोल सकेगी। सिस्टम पर काम करने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है।
इनको मिली निंदा

लसूडिय़ा टीआई राजेंद्र सोनी
बाणगंगा टीआई तारेश सोनी

परदेशीपुरा टीआई राजीव त्रिपाठी
बेटमा टीआई सियारामसिंह

हीरानगर टीआई शशिकांत चौरसिया

इन्हें मिली चेतावनी
तेजाजीनगर टीआई गिरीश कवरेती

चंद्रावतीगंज टीआई राममूर्ति शाक्य
क्राइम ब्रांच टीआई अनिलसिंह चौहान
सिमरोल टीआई सतनामसिंह
पंढरीनाथ टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो