बेटे को फिल्मों में काम दिलाने और पैसे लौटाने का किया था वादा
इंदौर के प्रताप नगर इलाके के रहने वाले कारोबारी सुरिंदर सिंह ने तुकोगंज थाने में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी मुलाकात राजपाल यादव से साल 2010 में इंदौर में हुई थी। तब यादव ने उनसे अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कहते हुए 20 लाख रुपए की मदद मांगी थी। ये वादा भी किया था कि वो कुछ दिनों में पैसे लौटा देगा और कारोबारी के गायक बेटे को फिल्मों में काम भी दिलवा देगा।
तेंदुए के जबड़े पर जीजा ने बरसाए मुक्के ही मुक्के, बचा ली बीवी के भाई की जान
व्यापारी ने बताया कि उन्होंने राजपाल यादव पर विश्वास कर उसे अलग अलग तरीके से 20 लाख रुपए दे दिए। लेकिन लंबे समय से यादव पैसे लौटाने को लेकर किसी भी तरह की बातचीत नहीं कर रहा है। कारोबारी का ये भी आरोप है कि यादव ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादी के आवेदन की जांच कर अब पूछताछ के लिए राजपाल यादव को इंदौर में हाजिर होने के लिए एक नोटिस उनके मुंबई स्थित पते पर भेजा था जिसे राजपाल यादव ने लेने से इंकार करते हुए वापस लौटा दिया है।
करोड़पति ज्वेलर ने 27 साल छोटी युवती से की शादी, सुहागरात से ही बनाने लगा अननेचुरल संबंध
पहले भी जेल जा चुके हैं राजपाल
बता दें कि फिल्म अभिनेता राजपाल यादव तीन महीने जेल की सजा काट चुके हैं। राजपाल को तीन महीने की सजा दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से सुनाई गई थी। उनपर 5 करोड़ का लोन ना चुका पाने को लेकर केस दर्ज कराया गया था। राजपाल ने साल 2010 में फिल्म 'अता पता लापता' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इसी फिल्म के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लेकिन वो इसे चुका नहीं पाए और लोन देने वाले शख्स ने उनपर कोर्ट केस कर दिया। कोर्ट में आपसी समझौते के बाद राजपाल ने ये कहा था कि वो शख्स को 10 करोड़ 40 लाख रुपये लौटाएंगे। हालांकि उनकी दी हुई चेक बाउंस हो गई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी।
देखें वीडियो- दो टुकड़े होने के बाद भी घंटों तक फन फैलाकर बैठी रही नागिन