साधारण चोरी-- 17-- 12-- 7-- 16-- 52-- 2474425-- 1421125-- 57 वाहन चोरी-- 58-- 148-- 77-- 75-- 358-- 9271450-- 2816000-- 30
जोन 2 का प्रदर्शन निराशाजनक
साधारण चोरी, वाहन चोरी, घर में घुसकर चोरी (गृहभेदन) में जोन 2 का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। यहां गृहभेदन में बरामदगी प्रतिशत मात्र 4, साधारण चोरी में 7 और वाहन चोरी में 12 प्रतिशत ही रहा। इसके मुकाबले जोन 1 में गृहभेदन बरामदगी 44, साधारण चोरी 39 तथा वाहन चोरी में 41, जोन 3 में क्रमश: 54, 77 व 14 प्रतिशत तथा जोन 4 में 28, 85 व 67 प्रतिशत रहा। जोन 2 में शहर की पॉश कॉलोनियों के थाने विजयनगर, लसूडिय़ा, खजराना, तिलकनगर, एमआइजी आते हैं और सबसे ज्यादा चोरी भी इन्हीं इलाकों में होती है।
पिछले साल के मुकाबले वाहन चोरी कम आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 के जनवरी महीने में वाहन चोरी थोड़ी कम हुई है। पिछले साल 386 वाहन चोरी हुए थे तो इस साल 358। इसी तरह 2021 में चेन स्नेचिंग 1 हुई थी तो इस साल 2, लूट 6 थी तो इस साल 5 हुई, गृहभेदन 47 थे जो बढ़कर 57 हो गए।
जोन 2 में बदमाश ज्यादा सक्रिय हैं। शनिवार को डीसीपी जोन 2 संपत उपाध्याय ने मैराथन बैठक लेकर एक-एक केस की समीक्षा कर थाना प्रभारियों को चेतावनी दी। सिर्फ कनाडिय़ा थाने के काम पर संतोष जाहिर किया और अन्य को सख्ती करने, बदमाशों को पकडऩे का टारगेट दिया है।
वाहन चोरी में कमी आई, अन्य में भी होगा सुधार पुलिस बल मैदान में नजर आने लगा है, जिसका असर है कि वाहन चोरी में कमी आई है। बरामदगी बढ़ाने पर भी जोर है। चोरियां रोकने के लिए भी योजना बनाकर काम कर रहे हैं जिसका असर जल्द नजर आने लगेगा।
हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर