इंदौरियों की हड्डियां कमजोर, 81 फीसदी लोगों में विटामिन डी की कमी
इंदौरPublished: Jul 01, 2023 02:31:25 pm
42 फीसदी का ही बीएमआइ नॉर्मल, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के तहत हुए सर्वे ने शहरवासियों की अनियमित लाइफ स्टाइल के गंभीर खतरे को सामने लाकर खड़ा कर दिया है।


42 फीसदी का ही बीएमआइ नॉर्मल
प्रमोद मिश्रा, इंदौर. देश का सबसे स्वच्छ शहर कमजोर लोगों का बसेरा भी बनता जा रहा है। अधिकांश इंदौरियों की हड्डियां कमजोर हैं, यहां के 81 फीसदी लोगों में विटामिन डी की कमी है। प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के तहत हुए सर्वे में ये चौंकानेवाले तथ्य सामने आए हैं।