इंदौर में एयरपोर्ट की तर्ज पर करीब 2000 करोड़ की लागत से तैयार होगा नया रेलवे स्टेशन -शहर के इस नए रेलवे स्टेशन को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि 50 सालों बाद यहां से हर घंटे 12 हजार यात्री सफर कर सकें। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर शहर लगातार फैलता जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर ऐसी क्षमता विकसित की जा रही है। एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे इंदौर के नए रेलवे स्टेशन की लागत करीब 2000 करोड़ रुपए होगी।
अगले पांच महीनों में इसका काम शुरू हो जाएगा और इसके तीन सालों में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद - इंदौर में बनने वाला नया रेलवे स्टेशन भोपाल के वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भी बेहतर होगा। इसमें माल, होटल की सुविधा भी रहेगी। अगले पांच महीनों में इसका काम शुरू हो जाएगा और इसके तीन सालों में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। इंदौर के नए रेलवे स्टेशन की अनुमानित लागत 2000 करोड़ रुपए आंकी गई है।
नए रेलवे स्टेशन के लिए सर्वे और डिजाइन का काम हो चुका है। इसका डिजाइन भी रेलवे द्वारा फाइनल किया जा चुका है। इसका विकास पीपीपी मोड पर किया जाएगा। नई इमारत के निर्माण और स्टेशन के सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान रेलवे स्टेशन से रेलों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा। इस रेलवे स्टेशन का नया नाम भी रखा जा सकता है जिसका निर्णय शहरवासियों की राय लेकर किया जाएगा।