इंदौरPublished: Sep 16, 2023 07:27:07 pm
Faiz Mubarak
हालात देखते हुए जहां एक तरफ इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी खुद सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आपात नंबर जारी किए हैं।
मालवा निमाड़ में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बात करें मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर की तो बीते दो दिनों से यहा लगातार जारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। बताया जा रहा है कि, एक ही दिन में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले से गुजरने वाले लगभग सभी नदी, नाले उफान पर हैं। हालात ये हैं कि, शहर में भी लगभग सभी सड़कें जलमग्न हैं। जिले के हालात देखते हुए जहां एक तरफ इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी खुद सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आपात नंबर जारी किए हैं।