script

शुरु हुईं छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें, आज ही करा लें बुकिंग, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल

locationइंदौरPublished: Oct 21, 2020 01:48:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

छठ पूजा के लिए रेलवे ने शुरु की दो ट्रेनें, हफ्ते में दो दिन चलेंगी ट्रेन, राजेन्द्र नगर टर्मिनस जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष सौगात..

03_1.png

इंदौर. छठ पूजा के आने वाले पर्व को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देते हुए दो नई पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरु की हैं। जो नई दो पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरु की गई हैं उनमें एक इंदौर राजेन्द्र नगर टर्मिनस पूजा स्पेशल (09313) ट्रेन और दूसरी राजेन्द्र नगर टर्मिनस-इंदौर पूजा स्पेशल (09314) ट्रेन हैं। इंदौर राजेन्द्र नगर टर्मिनस पूजा स्पेशल (09313) ट्रेन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन हर बुधवार और सोमवार को चलेगी। ये ट्रेन इंदौर से राजेंद्र नगर जाते समय इंदौर स्टेशन से दोपहर 1:55 बजे रवाना होगी और शाम 6:20 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन भोपाल स्टेशन न आकर सीधे बीना से होते हुए अगले दिन शाम 5:20 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनस पहुंचेगी।

शुक्रवार को चलेगी राजेन्द्र नगर टर्मिनस-इंदौर पूजा स्पेशल
राजेंद्र नगर टर्मिनस-इंदौर पूजा स्पेशल (09314) ट्रेन 23 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनस से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और फिर अगले दिन सुबह 7:05 बजे बीना जंक्शन पहुंचेगी। जहां से रवाना होने के बाद ट्रेन सुबह 9:35 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी और फिर यहां से दोपहर 3:20 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर-राजेन्द्र नगर टर्मिनस (साप्ताहिक)
इसी तरह इंदौर-राजेन्द्र नगर टर्मिनस ( साप्ताहिक) पूजा स्पेशल (09321) ट्रेन 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक हर हफ्ते के शनिवार को इंदौर स्टेशन से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी जो शाम 6.20 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन रवाना होगी और अगली शाम 5.20 बजे राजेन्द्र नगर टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। राजेन्द्र नगर टर्मिनस- इंदौर पूजा स्पेशल (09322) एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रति सोमवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनस स्टेशन से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.05 बजे बीना, सुबह 09.35 बजे संत हिरदाराम नगर और दोपहर 3.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। बता दें कि छठ पूजा उत्तर भारत का एक बड़ा त्यौहार है, खास तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इन राज्यों में छठ पूजा का पर्व मनाने के लिए देशभर से लोग अपने गृहराज्य पहुंचते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो