इंदौरPublished: Oct 18, 2023 07:01:17 pm
deepak deewan
इंदौर के लोगों को आने जाने में अब खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। शहर के पारंपरिक बाजारों में नवरात्र की शुरुआत से भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है। खजूरी, राजबाड़ा, बर्तन और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर यातायात विभाग भी सतर्क हो चुका है और प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है।
इंदौर के लोगों को आने जाने में अब खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। शहर के पारंपरिक बाजारों में नवरात्र की शुरुआत से भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है।
खजूरी, राजबाड़ा, बर्तन और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर यातायात विभाग भी सतर्क हो चुका है और प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है।