scriptIndore Rajwada Khajuri market roads will be closed | इंदौरवासी सावधान! प्रमुख रास्ते होंगे बंद, डायवर्ट होंगी बस और कार | Patrika News

इंदौरवासी सावधान! प्रमुख रास्ते होंगे बंद, डायवर्ट होंगी बस और कार

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2023 07:01:17 pm

Submitted by:

deepak deewan

इंदौर के लोगों को आने जाने में अब खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। शहर के पारंपरिक बाजारों में नवरात्र की शुरुआत से भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है। खजूरी, राजबाड़ा, बर्तन और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर यातायात विभाग भी सतर्क हो चुका है और प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है।

indore_rajwada2.png
प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया

इंदौर के लोगों को आने जाने में अब खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। शहर के पारंपरिक बाजारों में नवरात्र की शुरुआत से भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है।
खजूरी, राजबाड़ा, बर्तन और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर यातायात विभाग भी सतर्क हो चुका है और प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.