इंदौर

महिला अपराध में इंदौर देश में 8वें स्थान पर

एनसीआरबी 2020 की रिपोर्ट में खुलासा

इंदौरSep 16, 2021 / 08:15 pm

प्रमोद मिश्रा

इंदौर. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) द्वारा घोषित 2020 की रिपोर्ट में महिला अपराध भले ही पिछले साल के मुकाबले कम हुए लेकिन देशभर में 8वें स्थान पर आ गया है। देशभर में रेप व हत्या के सबसे Óयादा & मामले इंदौर में दर्ज हुए है, दूसरे नंबर पर मुंबई है। वाहन चोरी के मामले में बड़े बड़े शहरों को इंदौर ने पीछे छोड़ दिया है।
2020 को कोरोनाकाल के रूप में जाना जाता है, इस दौरान अपराध में कमी दर्ज हुई लेकिन कुछ मामलों ने इंदौर की स्थिति बिगाड़ दी है। एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चलता है कि इंदौर में 2020 में कुल केस कुछ कम रहे लेकिन हत्या जैसे गंभीर अपराध बढ़े। 2018 में 1&858, 2019 में 14214 व 2020 में आइपीसी की धाराओं में कुल 1&406 दर्ज हुए। हत्या के मामले दो साल के मुकाबले Óयादा रहे।
श्रेणी 2018 2019 2020
हत्या 57 57 6&
अपहरण 52& 585 466
महिला संबधि अपराध 1159& 1755 1&46


एनसीबीआर ने शहर के मुख्य 19 महानगर को लेकर रिपोर्ट में जानकारी दी है। महिला अपराध के मामले में इंदौर आठवें अपराध में है। महिला अपराध की बात करें तो दिल्ली सिटी में सबसे Óयादा 9782, फिर मुंबई में 458&, बेंगलुरू ममें 27&0, लखनऊ में 26&1, बैदराबादर में 2&90, जयपुर मेें 2&69 और कोलकाता में 2001 मामले दर्ज हुए है। महिला व युवतियों से जुड़े अपहरण के मामले में इंदौर आठवें नबर पर है। 2020 में इंदौर में 458 अपहण के मामले दर्ज हुए। अपहरण सबसे Óयादा दिल्ली (2779), लखनऊ (599), बेंगलुरू (49&), जयपुर (&77) इंदौर से आगे है।

रेप हत्या के सबसे Óयादा & मामले इंदौर में
रिपोर्ट से पता चलता है कि महिला का रेप अथवा गैंग रेप के बाद हत्या के सबसे Óयादा तीन अपराध इंदौर में दर्ज हुए है। दूसरे नंबर पर मुंबई में दो रेप व हत्या दर्ज हुई। दिल्ली सिटी, लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई व गाजियाबाद में एक एक हत्या हुई है। 2020 में इंदौर मे 128 रेप के मामले दर्ज हुए। देशभर में सबसे Óयादा दिल्ली सिटी में 967, जयपुर में 409 और मुंबई में &22 रेप हुए जिसके बाद इंदौर का नंबर है।
वाहन चोरी के मामले मेें बड़े शहरों से आगे

वाहन चोरी को मामले में भी इंदौर कई बड़े शहरों से आगे है। इंदौर में 2020 में कुल 2402 वाहन चोरी हुए है। ब्यूरों के आंकडे बताते है कि सबसे Óयादा वाहन &4756 दिल्ली सिटी में चोर हुए। फिर जयपुर में 4980, बेंगलुरू में &811, चेन्नई में 2669 है। इंदौर चौथे नंबर पर हैै। इंदौर ने अहमदाबाद (1420), गाजियाबाद (1248), हैदराबाद (865) को पीछे छोड़ दिया हैै।
महिला अपराध को लेकर पुलिस गंभीर, चोरी में भी दे रहे ध्यान
2020 में अपराध के आंकडे काफी अ’छे है। महिला अपराधों को लेकर पुलिस गंभीर है और लगातार केस दर्ज कर जांच की जाती हहै। जहां ंतक चोरी का मामला हैै तो वाहन चोरी यहां कुछ अधिक है जिसे रोकने के लिए लगातार गश्त की जाती है और निगरानी रखी जाती है।
मनीष कपूरिया, डीआइजी।

Home / Indore / महिला अपराध में इंदौर देश में 8वें स्थान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.