scriptइंदौर के अंकुल ने विराट को किया LBW, रोहित को कैच आऊट और मयंक को क्लीन बोल्ड | indore's ankul take wickets virat kohli, rohit sharma, mayank agrawal | Patrika News

इंदौर के अंकुल ने विराट को किया LBW, रोहित को कैच आऊट और मयंक को क्लीन बोल्ड

locationइंदौरPublished: Nov 14, 2019 11:17:24 am

प्रैक्टिस सेशन में चमका इंदौर का सितारा, खिलाडिय़ों ने की तारीफ
 

इंदौर के अंकुल ने विराट को किया LBW, रोहित को कैच आऊट और मयंक को क्लीन बोल्ड

इंदौर के अंकुल ने विराट को किया LBW, रोहित को कैच आऊट और मयंक को क्लीन बोल्ड

इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों की धुलाई करने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को अभ्यास सत्र के दौरान इंदौर के तेज गेंदबाज ने आउट कर दिया। मप्र टीम का हिस्सा रहे गेंदबाज अंकुल पाटोदी की गेंदबाजी से कोहली और रोहित काफी प्रभावित भी हुए।
must read : भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट के लाइव अपडेट्स के लिए यहां करें क्लिक

दोनों ने अंकुल के साथ फोटो खिंचवाया और उन्हें ऑटोग्राफ देने के साथ कुछ टिप्स भी दिए। इससे उत्साहित अंकुल ने पत्रिका से चर्चा में कहा, मेरे लिए गौरवशाली पल है कि मैं देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों को अभ्यास करा रहा हूं। लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर अंकुल ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू जबकि रोहित शर्मा को कैच आउट कराया। वहीं मयंक अग्रवाल को बोल्ड किया।
इंदौर के अंकुल ने विराट को किया LBW, रोहित को कैच आऊट और मयंक को क्लीन बोल्ड
तीन मंजिला स्कोर बोर्ड,18 लोग रख रहे हर बॉल पर नजर

होलकर स्टेडियम में गेल पैवेलियन के पास बने बड़े स्कोर बोर्ड में बल्लेबाजी टीम के सभी ११ खिलाडिय़ों के नाम के साथ गेंदबाजों के नाम की बड़ी-बड़ी पट्टियां होती है। यह स्कोर बोर्ड तीन मंजिला है। इसे संचालित करने के लिए १८ लोगों की टीम है, तो जो बॉल टू बॉल स्कोर बदलती है। बीसीसीआई के स्कोरर की भी यहां ड्यूटी होती है, जो कोई चूक नहीं होने देते। गुरुवार से शुरू हुए मैच में इस बार बीसीसीआई ने ऑफिशियल स्कोरिंग की जिम्मेदारी इंदौर के मयंक थनवार और दत्ता वराट को सौंपी है। प्रेस बॉक्स में ग्वालियर के सुनील गुप्ता और जयंत वानखेड़े होंगे, जबकि स्टेडियम के स्कोर बोर्ड पर अमित पारखे जिम्मेदारी निभाएंगे।
इंदौर के अंकुल ने विराट को किया LBW, रोहित को कैच आऊट और मयंक को क्लीन बोल्ड
हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए

मैच को लेकर जिला, पुलिस और एमपीसीए ने काफी सख्त व्यवस्था की है। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर एक शख्स पर पैनी नजर रखने के लिए करीब 100 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए हैं। स्टेडियम के आंतरिक और बाहरी हिस्से के अलावा स्टेडियम तक पहुंचने वाले मार्ग को भी कैमरों की निगरानी में रखा है। सभी प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। टिकट या पास पर बार कोड होगा, टंक्स टाइल मशीन से बार कोड की पहचान के बाद ही गेट खुलेंगे। करीब 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा एमपीसीए ने निजी सुरक्षा एजेंसी को भी जिम्मेदारी सौंपी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो