scriptइंदौर में गिरी होटल से नहीं लिया सबक…यात्रियों के सिर मंडरा रहा खतरा | Indore Sarvate Bus Stand News | Patrika News

इंदौर में गिरी होटल से नहीं लिया सबक…यात्रियों के सिर मंडरा रहा खतरा

locationइंदौरPublished: Apr 30, 2018 10:54:21 am

Submitted by:

Uttam Rathore

गिर रहा प्लास्टर, लोग हो रहे घायल, कागजों में हो रहा सरवटे बस स्टैंड का काम, महापौर-आयुक्त के आदेश को रखा ताक पर

abc
इंदौर. सरवटे बस स्टैंड के सामने चार मंजिला एमएस होटल के गिरने से 10 लोगों की मौत होने के बाद भी नगर निगम सबक नहीं ले रहा है। बस स्टैंड के जर्जर हो रहे भवन की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। छत का प्लास्टर गिरने से लोग घायल हो रहे हंै। यात्रियों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है।
हाल ही में अपने परिवार के साथ खरगोन जा रहा युवक प्लास्टर गिरने से घायल हो गया था। महापौर मालिनी गौड़ और आयुक्त मनीष सिंह बस स्टैंड के भवन का निरीक्षण कर चुके हैं। यात्री प्रतीक्षालय की हालत सुधारने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन निगम अफसरों ने उनका निर्देश ताक पर रख दिया है। अब तक प्लानिंग और टेंडर निकालने का काम कागजों में ही चल रहा है, जबकि निरीक्षण को डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है।
बदहाल है बस स्टैंड
स्मार्ट सिटी के नाम पर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, लेकिन बदहाल बस स्टैंड पर ध्यान नहीं है। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं। ठीक से काम न होने पर पैसा बर्बाद हो जाता है। बस स्टैंड की मरम्मत करने के बजाय तोडक़र नए सिरे से बनाने की जरूरत है, क्योंकि पूरा भवन जर्जर हालत में है। गंदगी भी फैली रहती है। यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है।
अधूरे हैं काम
बस स्टैंड के गेट पर दुकान और प्याऊ हटाकर लेफ्ट टर्न व्यवस्थित कर दिया गया, लेकिन बाकी काम अधूरे हैं।
रैन बसेरे का काम शुरू
सरवटे बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे की हालत भी खराब है। इसे सुधारने के लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है। बस स्टैंड की दूसरी मंजिल पर चलने वाले रैन बसेरे और राम रोटी हॉल की मरम्मत के साथ रंग-रोगन किया जा रहा है, लेकिन काम धीमी गति से हो रहा है। रैन बसेरे में ठहरने वालों को काफी परेशानी होती है। सरवटे के साथ गंगवाल बस स्टैंड की हालत भी सुधारी जा रही है।
abc
बदहाल है बस स्टैंड
स्मार्ट सिटी के नाम पर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, लेकिन बदहाल बस स्टैंड पर ध्यान नहीं है। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं। ठीक से काम न होने पर पैसा बर्बाद हो जाता है। बस स्टैंड की मरम्मत करने के बजाय तोडक़र नए सिरे से बनाने की जरूरत है, क्योंकि पूरा भवन जर्जर हालत में है। गंदगी भी फैली रहती है। यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है।
अधूरे हैं काम
बस स्टैंड के गेट पर दुकान और प्याऊ हटाकर लेफ्ट टर्न व्यवस्थित कर दिया गया, लेकिन बाकी काम अधूरे हैं।
रैन बसेरे का काम शुरू
सरवटे बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे की हालत भी खराब है। इसे सुधारने के लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है। बस स्टैंड की दूसरी मंजिल पर चलने वाले रैन बसेरे और राम रोटी हॉल की मरम्मत के साथ रंग-रोगन किया जा रहा है, लेकिन काम धीमी गति से हो रहा है। रैन बसेरे में ठहरने वालों को काफी परेशानी होती है। सरवटे के साथ गंगवाल बस स्टैंड की हालत भी सुधारी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो