scriptIndore Social Media Influencer Jeetendra Verma and Parul Ahirwar Khebdi Jodi Use Indore Nagar Nigam Vehicle Without Permission | Social Media Reel : रील बनाने के चक्कर में यू-ट्यूबर 'खेबड़ी' जोड़ी ने की गलती, पड़ सकती है भारी | Patrika News

Social Media Reel : रील बनाने के चक्कर में यू-ट्यूबर 'खेबड़ी' जोड़ी ने की गलती, पड़ सकती है भारी

locationइंदौरPublished: Aug 02, 2023 04:40:06 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

Social Media Reel : रील बनाने के लिए यू-ट्यूबर 'खेबड़ी' जोड़ी जितेंद्र शर्मा और पारुल अहिरवार ने नगर निगम की कचरा गाड़ी का किया बिना परमीशन इस्तेमाल।

indore.jpg

Social Media Reel : सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने वाले इंदौर के जितेन्द्र शर्मा और पारुल अहिरवार अपनी नई रील को लेकर मुश्किल में फंस सकते हैं। दरअसल खेबड़ी के नाम से मशहूर जितेन्द्र और पारूल की जोड़ी इस बार जो नई रील बनाई है उसमें उन्होंने इंदौर की कचरा गाड़ी का बिना परमीशन के इस्तेमाल किया है जिसे लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.