इंदौर @ सोलर सिटी: 22 करोड़ का स्वीमिंग पूल सौर ऊर्जा से होगा जगमग
इंदौरPublished: Jun 24, 2023 12:51:16 pm
सोलर सिटी की पहचान बनाने में जुटा शहर, आइएसबीटी की बाउंड्रीवॉल व पार्किंग में लगेंगे सोलर पैनल


इंदौर @ सोलर सिटी: 22 करोड़ का स्वीमिंग पूल सौर ऊर्जा से होगा जगमग
प्रमोद मिश्रा इंदौर. सोलर सिटी के रूप में शहर को विकसित करने के लिए सारी एजेंसियां सक्रिय हैं। पीपल्याहाना में करीब 22 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी है। स्वीमिंग पूल की छत पर सोलर पैनल लगेंगे। नगर निगम एक वार्ड की एक कॉलोनी को सोलर पैनल युक्त करने के लिए प्रयासरत है। सभी सरकारी ऑफिसों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। आइडीए ने अपने तीन बड़े प्रोजेक्ट की सभी सुविधाएं सौर ऊर्जा से संचालित करने का फैसला लिया है।