scriptइंदौर की महिला एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सुनाया गीत, सुनकर सब रह गए दंग, देखें वीडियो | INDORE SSP SING A SONG TO POLICE STATION IN-CHARGE, ALL ARE SHOCKED | Patrika News
इंदौर

इंदौर की महिला एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सुनाया गीत, सुनकर सब रह गए दंग, देखें वीडियो

नगर सुरक्षा समिति और पुलिस विभाग का कार्यक्रम

इंदौरNov 17, 2019 / 04:50 pm

रीना शर्मा

इंदौर की महिला एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सुनाया गीत, सुनकर सब रह गए दंग, देखें वीडियो

इंदौर की महिला एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सुनाया गीत, सुनकर सब रह गए दंग, देखें वीडियो

इंदौर. रविवार को विजय नगर स्थित सृजनप्रभा गार्डन में नगर सुरक्षा समिति और पुलिस के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र भी पहुंची। उन्होंने कार्यक्रम में गाना भी सुनाया। जैसे ही उन्होंने गाना मैं तेनु समझावा की, ना तेरे बिना लगता जी शुरू किया तो सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
उनकी आवाज सुनकर स्टॉफ के सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब एसएसपी ने सार्वजनिक मौके पर गाना गया। वे गाने की शौकीन हैं और अकसर किसी न किसी मौके पर वो अपनी आवाज का जादू बिखेरती है। इसी के साथ एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने भी अपना पसंदीदा गाना सुनाया।
इंदौर की महिला एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सुनाया गीत, सुनकर सब रह गए दंग, देखें वीडियो
इस कार्यक्रम में लसुडिय़ा, खजराना, विजय नगर, एमआइजी, तिलक नगर, कनाडिय़ा थाने के पुलिसकर्मी, नगर सुरक्षा समिति की सदस्य भी शामिल हुए। उनके बीच रस्साकशी, बोरा रेस और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें सभी एक से बढक़र एक साबित हुए। कार्यक्रम में पुलिस अफसरो ने भी भाग लिया। इस मौके पर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र, एसपी मो यूसुफ़ कुरेशी, एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, सीएसपी एसकेएस तोमर, सीएसपी दिलीप मोटवानी और शहर के अन्य सभी थानों के प्रभारी शामिल हुए।

Home / Indore / इंदौर की महिला एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सुनाया गीत, सुनकर सब रह गए दंग, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो