अब इंदौर में गुंजेगा, जागो-जागो स्वच्छता का सूरज निकला कोना-कोना इस शहर का हो उजला
इंदौरPublished: Jan 17, 2023 08:50:33 pm
- स्वच्छता का नया गाना हुआ लांच
- बरसों बाद नगर निगम की पत्रिका नागरिक का भी हुआ विमोचन


इंदौर के स्वच्छता गान और नागरिक का हुआ विमोचन
इंदौर. स्वच्छता सर्वे में सातवीं बार जीत की तैयारी कर रहे इंदौर के लिए इस बार नया स्वच्छता गान नगर निगम ने तैयार करवाया है। अब हर सुबह शहर की नींद छोटी बालिका की आवाज में जागो-जागो स्वच्छता का सूरज निकला कोना-कोना इस शहर का हो उजला के साथ शुरू होगी। मंगलवार को इंदौर के स्वच्छता के इस नए गाने की लाचिंग पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर कृष्णमुरानी मोघे, भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन और कृष्णकुमार अष्ठाना ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ एक कार्यक्रम के दौरान की।