script

फिर नंबर 1 के लिए बनाया 19 जोन में सफाई का एक्शन प्लान

locationइंदौरPublished: Nov 27, 2017 02:16:23 pm

#इंदौर कुछ ऐसे बनेगा नबर वन

indore clean
इंदौर. नगर निगम ने सफाई के लिए शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर दिन के साथ ही रात में भी सफाई का निर्णय लिया है। शहर के प्रमुख क्षेत्रों की सूची तैयार कर सफाई के लिए जोनवार अधिसूचना भी जारी कर दी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में दोबारा नंबर वन बनने के लिए निगम सफाई व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। निगमायुक्त द्वारा नई सूची जारी करने के साथ इस पर काम भी शुरू हो गया है। निगमायुक्त ने आदेश को एमआईसी के समक्ष पुष्टि के लिए भेजा है। एमआईसी की स्वीकृति के इंतजार में ये व्यवस्था काम करेगी।
यहां होगी सफाई
जोन 1 – अंकित होटल से विद्याधाम मंदिर तक एयरपोर्ट रोड, सुखदेव नगर मेनरोड, सुभाष मार्ग जिंसी चौराहा से बड़ा गणपति चौराहा तक, अर्जुन पल्टन मेनरोड से शंकरगंज मेनरोड तक, 60 फीट रोड पुलिस क्वार्टर से रतनबाग कॉलोनी तक, मल्हागंज टोरी कॉर्नर से खजूरी बाजार चौराहा तक तथा जिंसी मेन रोड, वृंदावन कॉलोनी चौराहा से मरीमाता चौराहा तक
जोन 2 – धान मंडी से कैलाश मार्ग होते हुए एमजी रोड मल्हारगंज गली नंबर 1, बॉम्बे बाजार मुख्य बाजार, नृसिंह बाजार रोड, मालगंज चौराहे से पीपली बाजार, सांठा बाजार से बजाजखाना चौकसे मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, नलिया बाखल से नवीनचित्रा क्लॉथ मार्केट संपूर्ण, छोटा सराफा, बड़ा सराफा, शकर बाजार, सीतलामाला बाजार की तरफ, नर्सिंग बाजार से सीतला माता मंदिर तक गोराकुंड, बर्तन बाजार, कैला माता मंदिर चौराहे से तिरुपति होटल तक, पीपली बाजार, धान गली मोरसली।
जोन 3 – मालवा मिल चौराहे से विश्रांति चौराहे तक, नयापुरा मेनरोड, नयापुरा से जेलरोड तक, एमजी रोड किशनपुरा राजबाड़ा से गांधी हॉल तक, जेल रोड एमजी रोड से नूतन स्कूल, डीआरपी लाइन चौराहा तक, जेलरोड गली नंबर 1, 2, 3 एवं सुतार गली, हेमिल्टन रोड, शिवाजी मार्केट एमजी रोड थाने से शांतिपथ मछली बाजार तक।
जोन 4 – मरीमाता चौराहा से बाणगंगा तक, कुशवाह नगर।
जोन 5 – चंद्रगुप्त चौराहा से हनुमान मंदिर तक सर्विस रोड, चंद्रगुप्त चौराहा से मंगल नगर पेट्रोल पंप तक, बापट चौराहा से मारुति नगर चौराहा तक दोनों तरफ, हीरा नगर थाने के आसपास संपूर्ण चौराहा
जोन 6 – सर्वहारा नगर रोड नंबर 6 से सुभाष नगर चौराहा तक, पाटनीपुरा चौराहा से नंदानगर मेनरोड होते हुए तीन पुलिया तक दोनों तरफ, पाटनीपुरा चौराहा से अटल द्वार एक साइड, नेहरू नगर से बैरवा समाज धर्मशाला तक, अनूप टॉकीज से पाटनीपुरा चौराहा तक दोनों तरफ, पाटनीपुरा चौराहा से मालवा मिल की ओर बेकरी गली की पुलिया तक।
जोन 7 – राजश्री अपोलो हॉस्पिटल से पंचामृत स्वीट्स होते हुए मेघदूत एमआर 10 तक, शर्मा स्वीट्स से सत्यसाईं चौराहा तक।
जोन 8 – बॉम्बे हॉस्पिटल से साईंकृपा चौराहा तक, देवास नाका निरंजनपुर चौराहा से भोपाल मोटर्स तक।
जोन 9 – पाटनीपुरा चौराहा से एलआईजी चौराहा तक, मालवा मिल चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक, बेकरी गली की पुलिया से मालवा मिल चौराहा व आगे राजकुमार ब्रिज तक दोनों तरफ, 56 दुकान से जंजीरावाला चौराहा से बंशी ट्रेड सेंटर तक दोनों तरफ, जंजीरावाला चौराहा से रेसकोर्स रोड होते हुए लैंटर्न चौराहा से राजानी भवन तक।
जोन 10 – जंजीरावाला चौराहा से इंडस्ट्री हाउस तक, पलासिया से साकेत नगर चौराहा होते हुए आनंद बाजार से बीमा नंगर इंद्रलोक चौराहा, रंगोली पॉइंट से यूरेका हॉस्पिटल, वाइन शॉप से पत्रकार चौराहा, ताल की दुकान से दरगाह गेट, पानी की टंकी से खजराना दरगाह, खजराना से कालका माता मंदिर, कालका माता मंदिर से जमजम चौराहा व खजराना दरगाह, खजराना से कालका माता मंदिर।
जोन 11 – पलासिया से सुयश हॉस्पिटल एबी रोड, मनोरमागंज, नवरतन बाग मेनरोड, गीता भवन मेनरोड, तिलक नगर मेनरोड, संविद नगर सब्जी मंडी, मधुमिलन चौराहा से एमवायएच, आरएनटी मार्ग, गीता भवन चौराहा, रीगल तिराहा, मधुमिलन चौराहा से सीट कवर वाली गली, मधुमिलन से पटेल प्रतिमा, रानीपुरा मेनरोड, कोठारी मार्केट, छोगालाल मार्ग महारानी रोड, सियागंज मेनरोड, जवाहर मार्ग, प्रेमसुख से पटेल ब्रिज।
जोन 12 – राजबाड़ा सर्कल, पीवाय रोड, नंदलालपुरा सब्जी मंडी, गोपाल मंदिर से राजबाड़ा, खजूरी बाजार चौराहा से कृष्णपुरा, नंदलालपुरा से राजबाड़ा, एमजी रोड पोस्ट आफिस मेनरोड जवाहर मार्ग रामलक्ष्मण बाजार, सोनकर धर्मशाला से जैन मिठाई तक एक साइड, सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार थाना, टॉवर चौराहा से भंवरकुआं ब्रिज, सिंधी कॉलोनी मेनरोड, पलसीकर चौराहे से माणिकबाग ब्रिज तक दोनों तरफ।
जोन 13 – टॉवर चौराहा से भंवरकुआं, भोलाराम उस्ताद मार्ग, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन मेनरोड, अन्नपूर्णा से चाण्क्यपुरी मेनरोड।
जोन 14 – फूटी कोठी चौराहा से हवा बंगला जोन
जोन 15 – महू नाका से फूटी कोठी चौराहा तक दोनों तरफ, महू नाका से अन्नपूर्णा तक दोनों तरफ, श्रीजी भोजनालय एमओजी लाइन मेनरोड से क्लॉथ मार्केट अस्पताल, गंगवाल बस स्टैंड, हनुमान मंदिर सुदामा नगर अन्नपूर्णा मंदिर के सामने से चाट चौपाटी सुदामा नगर मेनरोड।
जोन 16 – चंदन नगर चौराहा से सिरपुर तालाब गेट तक, व्यास बगीची से बीएसएफ पानी की टंकी तक, कालानी नगर चौराहा से पुलिया तक मेनरोड, पुलिस लाइन क्वार्ट से अंतिम चौराहा।
जोन 17 – उज्जैन नाका से दीपमाला ढाबा तक दोनों तरफ, गौरी नगर मेनरोड से आईटीआई चौराहा मेन रोड, परदेशीपुरा चौराहा से क्लर्क कालोनी चौराहा।
जोन 18 – मूसाखेड़ी चौराहा, मूसाखेड़ी मेनरोड, नेमावर रोड, आजाद नगर गोल चौराहा से मदीना नगर मेनरोड, जगन्नाथ पुल से सपना-संगीता रोड टॉवर चौराहा, नौलखा चौराहा से अग्रसेन चौराहा, नौलखा से नेमावर रोड, तीन इमली चौराहा से पालदा नाका।
जोन 19 – बंगाली चौराहा से माधवराव सिंधिया चौराहा से कनाडिया मेनरोड, पीपल्याहाना चौराहा से निर्मल नगर, दीपक नगर पापा बेकरी से चौहान नगर।

ट्रेंडिंग वीडियो