
3 new flyovers will open in Indore in 7 months
Indore Will Get 4 New Flyovers: मध्यप्रदेश के इंदौर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे शहर के विकास में और गति मिलेगी। दरअसल, सीएम मोहन यादव शहर को चार नए फ्लाइओवर ब्रिज की सौगात देंगे। जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक से बड़ा छुटकारा मिलेगा। यह सारे ब्रिज इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए हैं।
दरअसल, इंदौर शहर में चार नए फ्लाइओवर ब्रिज लवकुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआं चौराहा पर स्थित ब्रिज शामिल हैं।
चारों फ्लाईओवर बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसका लोकार्पण सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे। खजराना और लवकुश चौराहे की भी एक भुजा बनकर तैयार हो गई है।
इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए आईडीए द्वारा 2023 में चार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उस दौरान शहर के ज्यादा ट्रैफिक वाले चौराहों को चिन्हित किया गया था।
चारों चौराहों के लोकार्पण के बाद लगभग 6-8 लाख वाहनों का रास्ता साफ हो जाएगा। भवरकुआं और फूटी कोठी से ही हर 4-5 लाख वाहन गुजरते हैं।
Updated on:
12 Oct 2024 05:02 pm
Published on:
12 Oct 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
