इंदौरियंस ने पत्रिका के साथ साझा की नई उम्मीदें, नए संकल्प
रिजोल्यूशन विद पत्रिका 2019 अभियान के तहत ट्रेजर आइलैंड नेक्स्ट मॉल में हुआ आयोजन, आज भी कर सकते हैं शेयर

इंदौर. नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीद, विश्वास और संकल्प लेकर आया है। ऐसे ही कुछ नए और आशावादी संकल्पों को साझा करने के लिए पत्रिका ने रिजोल्यूशन विद पत्रिका 2019 पहल की है। इसमें इंदौरियंस ने ट्रेजर आइलैंड नेक्स्ट मॉल में अपने रिजोल्यूशन शेयर किए। नए साल 2019 में उनकी प्राथमिकता में क्या शामिल होगा, इसे बकायदा सभी ने नोट कर पत्रिका को टैग किया है। यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा।

1. 2018 में अच्छे से नहीं पढ़ पाया, नए साल में संकल्प लेता हूं पढ़ाई अच्छे से करूंगा।
2. साहिल सोनी
2018 में शादी की और नई एमएनसी जॉइन की है। 2019 में मेरा लक्ष्य अपना घर रहेगा।
3. अंकित मेहता
लोगों से कहना चाहूंगी कि खाना वेस्ट न करें, हेल्थ से बढक़र कुछ नहीं होता। अपना ध्यान रखें।
4. स्वाति गोयल
मैं अपनी जॉब में नए आयाम हासिल करना चाहती हूं। नए साल में मार्केटिंग मैनेजर बनना चाहती हूं।
5. माधुरी निम्जे
अपने से बड़ों का आदर कर उनकी हर काम में सहायता करूंगा। साथ ही अपने पैरों पर खड़ा होकर दिखाऊंगा।
6. अजय मेवाड़ा
2019 में मुझे खुद का बिजनेस स्टार्ट करना है।
7. आकाश माखीजा
2018 में हम सबसे स्वच्छ शहर है। 2019 में भी इसे स्वच्छ बनाकर रखेंगे।
8. अजय राजपूत
नए साल में अपने जीवन में कुछ स्पेशल करना चाहती हूं। अच्छे लोगों से दोस्ती करना है।
9. हिमांशी जोशी
देश और इंदौर के लिए हमेशा अच्छा करना है।
10. प्रदीप बिरथरे
नए साल में अपने मम्मी और पापा के सपने पूरे करने की कोशिश करूंगी।
11. रानी मंसूरी
खुद भी आगे बढ़ूंगी और दूसरों को भी आगे बढ़ाऊंगी
12. वर्षा जैन
आज से मैं अपने टाइम मैनेजमेंट के मुताबिक काम करूंगा।
13. हरिओम मालवीय
मैं इंदौर को इस बार भी स्वच्छता में नंबर वन देखना चाहूंगा।
14. हिमांशु जाट
इस साल किसी अनजान व्यक्ति पर आंख मंूदकर भरोसा नहीं करूंगा।
15. संजय उपाध्याय
आज से मैं ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा।
16. रवींद्र कुमार
इस साल मैं फेक लोगों से दूर रहूंगी।
17. प्रिया खंडेलवाल
खुद भी खुश रहूंगी और अपने दोस्तों को भी खुश रखूंगी।
18. नेहा
अपने माता-पिता के लिए कुछ अच्छा करना चाहता हूं।
19. दीपक यादव
चुगली करने की बुरी आदत छोड़ दूंगा।
20. अजय मेवाड़ा
इस साल में मैं सुपारी खाना छोड़ दूंगा।
21. सोनू सोनी
जरूरतमंदों की मदद करूंगा।
22. अजय कुंभकार
अपनों से धोखा खाने के बाद भी इस साल भी मैं उनका सपोर्ट ही करूंगी।
23. आरती कोठारी
मैं इस साल अपना गुस्सा छोडऩा चाहता हूं।
अनाम
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज