scriptदेखिए….ग्राहक के लिए इस तरह एक दूसरे से लड़े व्यापारी | IndoreNews: cctv footage of ranipura | Patrika News

देखिए….ग्राहक के लिए इस तरह एक दूसरे से लड़े व्यापारी

locationइंदौरPublished: Oct 10, 2019 05:30:22 pm

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है।

देखिए....ग्राहक के लिए इस तरह एक दूसरे से लड़े व्यापारी

देखिए….ग्राहक के लिए इस तरह एक दूसरे से लड़े व्यापारी


IndoreNews: शहर के मध्य स्थित रानीपुरा नई बांगड़ में ग्राहक को दुकान पर लाने की बात पर व्यापारी जमकर लड़े। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में व्यापारियों के बीच हुई लड़ाई कैद हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है।

रानीपुरा में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते तीन दुकानदारों में विवाद हो गया। लाठी व डंडे से एक-दूसरे पर हमले में एक दर्जन लोग घायल हो गए। विवाद के चलते अफरा-तफरी मच गई। कई थानों की पुलिस को स्थिति संभालना पड़ी।
रानीपुरा नई बांगड़ में पूर्व पार्षद मनोज सिंधवे के परिवार की दुकान है, जिसे भाई दिलीप सिंधवे व परिजन संभालते हैं। उनकी दुकान के सामने बालकिशन सोनी व गुलाम नबी की दुकानें है। तीनों ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचते हैं। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर उनके बीच तनातनी चलती रहती है। बुधवार शाम ग्राहकों को बुलाने को लेकर विवाद होने पर सिंधवे परिवार ने बालकिशन सोनी, उनके बेटे, गुलामनबी, बेटे इमरान, इकबाल, इरशाद पर लाठी व डंडे से हमला कर दिया।
आरोप है कि सिंधवे परिवार की महिलाएं भी विवाद में कूद पड़ीं। वही सिंधवे परिवार के दिलीप, अनूप, प्रदीप, मनोज व दो अन्य को चोट आईं। इनका आरोप है कि बालकिशन व गुलामनबी के परिवार ने उन पर हमला कर दिया। विवाद के चलते मौके पर काफी हंगामे की स्थिति बनने पर सेंट्रल कोतवाली, छोटी ग्वालटोली, एमजी रोड व संयोगितागंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया। यहां भी दोनो पक्षों में तनातनी चलती रही। टीआइ सेंट्रल कोतवाली बीडी त्रिपाठी ने बताया, दिलीप सिंधवे व बालकिशन सोनी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किए हैं। घटना के बाद हंगामा होने पर चार थानों के पुलिस बल को रानीपुरा में तैनात करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
रानीपुरा नई बांगड़ में पूर्व पार्षद मनोज सिंधवे के परिवार की दुकान है, जिसे भाई दिलीप सिंधवे व परिजन संभालते हैं। उनकी दुकान के सामने बालकिशन सोनी व गुलाम नबी की दुकानें है। तीनों ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचते हैं। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर उनके बीच तनातनी चलती रहती है। बुधवार शाम ग्राहकों को बुलाने को लेकर विवाद होने पर सिंधवे परिवार ने बालकिशन सोनी, उनके बेटे, गुलामनबी, बेटे इमरान, इकबाल, इरशाद पर लाठी व डंडे से हमला कर दिया।
आरोप है कि सिंधवे परिवार की महिलाएं भी विवाद में कूद पड़ीं। वही सिंधवे परिवार के दिलीप, अनूप, प्रदीप, मनोज व दो अन्य को चोट आईं। इनका आरोप है कि बालकिशन व गुलामनबी के परिवार ने उन पर हमला कर दिया। विवाद के चलते मौके पर काफी हंगामे की स्थिति बनने पर सेंट्रल कोतवाली, छोटी ग्वालटोली, एमजी रोड व संयोगितागंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया। यहां भी दोनो पक्षों में तनातनी चलती रही। टीआइ सेंट्रल कोतवाली बीडी त्रिपाठी ने बताया, दिलीप सिंधवे व बालकिशन सोनी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किए हैं। घटना के बाद हंगामा होने पर चार थानों के पुलिस बल को रानीपुरा में तैनात करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो