इंदौरी युवक नाइजीरिया में बैठकर कर रहा था इंस्टाग्राम फ्रेंड को अश्लील मैसेज
देेश लौटते ही पुलिस ने घेरा
इंदौर
Published: April 30, 2022 04:14:00 pm
इंदौर. नाइजीरिया में नौकरी करने वाला युवक वहां से एक स्थानीय युवती को फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर अश्लील फोटो व अश्लील मैसेज भेजता था। हाल ही में वह लौटा तो पुलिस ने पकड़कर मोबाइल जब्त कर लिया। अब मोबाइल की जांच की जाएगी।
साइबर सेल के एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, २०२० में युवती ने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो व अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी। प्राथमिक जांच के बाद केस दर्ज कर निरीक्षक अंजू पटेल ने जांच की। जांच के दौरान युवती द्वारा दिए गए इंस्टाग्राम आइडी के दस्तावेजों पर से इंस्टाग्राम से जानकारी ली तो पता चला कि आनंद बरोले पिता विजय निवासी पाटनीपुरा में फर्जी आइडी बनाई थी। टीम संंदेही केे घर पहुंची तो पता चला कि वह नाइजीरियां की एक निजी कंपनी में सेल्स प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है। नाइजीरिया से भी वह युवती को अश्लील फोटो व मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। हाल ही में वह वापस लौटा तो पुलिस ने पूछताछ की। युवक से पता चला कि वह युवती का इंस्टाग्राम फ्रेंड है। दोनों के बीच चेटिंग होती थी। बाद में युवती ने चेटिंग करना बंद कर दी तो आरोपी ने उसे परेशान करने के लिए एक फर्जी आइडी बनाई और उससे अश्लील फोटो व अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। आरोपी जब शहर में था तब उसने फर्जी आइडी बनाई थी और जब नौकरी के लिए नाइजीरिया गया तो वहां से युवती को परेशान करने के लिए लगातार अश्लील फोटो भेज रहा था, उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। जिस मोबाइल से फर्जी आइडी बनाई थी पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है।

इंदौरी युवक नाइजीरिया में बैठकर कर रहा था इंस्टाग्राम फ्रेंड को अश्लील मैसेज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
