scriptIndorians have a blast in America, CM congratulates by tweeting | इंदौरियंस का अमरीका में धमाल, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई | Patrika News

इंदौरियंस का अमरीका में धमाल, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

locationइंदौरPublished: Sep 26, 2022 11:32:57 am

Submitted by:

sachin trivedi

सालाना पिकनिक कार्यक्रम में इंदौर के लोगों की मौज मस्ती देख मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

patrika
patrika

इंदौर. फ्रेंडस ऑफ एमपी के 300 सदस्यों ने अमरीका में सालाना पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के सदस्य शामिल हुए। आयोजक जितेंद्र मुछाल ने बताया कि सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। यह हमारे लिए अविस्मरणीय पल रहे। एक दूसरे के साथ इतना खुशनुमा समय बिताना सबके लिए बेहद उत्साहित करने वाला था। सभी सदस्यों ने मिलकर कई इवेंट किए। इस दौरान ग्रुप कार्यक्रम भी रखे गए। इस पूरे विशेष आयोजन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर सराहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.