script

औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण से उद्योगपति हो रहे परेशान, निगमायुक्त से की शिकायत

locationइंदौरPublished: Oct 27, 2021 03:49:47 pm

– उपायुक्त ने दौरा कर सूची बनाई, जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
 

औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण से उद्योगपति हो रहे परेशान, निगमायुक्त से की शिकायत

औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण से उद्योगपति हो रहे परेशान, निगमायुक्त से की शिकायत

इंदौर. सांवेर रोड और पोलोग्राउंड सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार हो रहे अतिक्रमण से परेशान उद्योगपतियों ने इसकी शिकायत निगमायुक्त प्रतिभा पाल से की। शिकायत के बाद कमिश्नर ने तत्काल उपायुक्त को मौका मुआयाना कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। मुलाकात के बाद उपायक्त ने करीब तीन घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अतिक्रमण भी देखे। निगमायुक्त ने उद्योगपतियों को जल्द ही अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा अभियान चलाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, सर्विस रोड, स्ट्रीट लाइट के मुद्दे को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र के बैनर तले हुई इस बैठक में एमआर-4 और एमआर 10 की लिंक रोड को लेकर भी चर्चा की गई। क्षेत्र की कुछ सड़कों को लेकर टेंडर जारी करने की भी बात कमिश्नर ने बताई है। अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने बताया, पालदा औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों लेकर भी चर्चा की गई है। वहां पीपीपी मॉडल पर सड़क बनाने को लेकर भी चर्चा की गई है। उपाध्यक्ष योगेश मेहता के मुताबिक सांवेर रोड पर बन रहे नए कन्वेंशन सेंटर के आसपास किए गए अतिक्रमण से जुड़ी तस्वीरें भी निगमायुक्त को सौंपी गई हैं। ओद्योगिक क्षेत्र में पेयजल सप्लाय पर चर्चा की गई है। निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त लता अग्रवाल एवं निगम के अन्य अधिकारियों ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया है। इस मौके पर दिलीप देव, आलोक दवे, हरीश नागर, तरुण व्यास, अनिल पालीवाल, हेमेन्द्र बोकाडिय़ा, प्रमोद जैन, अशोक पाटनकर, विपिन विजयवर्गीय आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो