उद्योग विभाग ने मांगी प्रशासन से जमीन डीआइसी बनाएगा क्लस्टर
इंदौरPublished: Sep 02, 2023 11:50:44 am
दो हजार एकड़ जमीन से नए-नए उद्योग लेंगे आकार, प्रशासन खोज रहा जमीन


उद्योग विभाग ने मांगी प्रशासन से जमीन डीआइसी बनाएगा क्लस्टर
इंदौर। सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने लिए नित नए-नए प्रयोग कर रही है। समिट से लेकर कई प्रकार के आयोजन किए गए हैं। प्रदेश में निवेश के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर उद्योगपतियों को आमंत्रण तक दिए जा रहे हैं। उद्योग विभाग ने सांवेर, पालदा, लक्ष्मीनगर सहित सांवेर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए और यहां पर उद्योगपतियों को जमीन देकर बसाया गया है। उद्योग विभाग के पास जमीन की कमी होने लगी है। इसीलिए उद्योग विभाग ने प्रशासन से दो हजार एकड़ जमीन की डिमांड रखी है ताकि उद्योग को स्थापित कर नए-नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा सकें। विभाग अब क्लस्टर के रूप में क्षेत्र को डेवलप करेगा।