scriptदिसंबर अंत या जनवरी में होगा अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान के लिए निरीक्षण | Inspection for international cargo flight in late December or in Janua | Patrika News

दिसंबर अंत या जनवरी में होगा अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान के लिए निरीक्षण

locationइंदौरPublished: Nov 30, 2018 09:11:11 pm

प्रबंधन की ओर से कंपनी को मंजूरी तो दे दी गई है लेकिन कंपनी को अब डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से भी सहमति लेनी होगी।

indore airport news

दिसंबर अंत या जनवरी में होगा अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान के लिए निरीक्षण

इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान की सहमति के लिए इसी माह डीजीसीआई की टीम एयरपोर्ट पहुंचेगी। दअरसल, एक विदेशी कंपनी इंदौर से अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान संचालित करना चाहती है। इसके लिए कंपनी की ओर से एयरपोर्ट प्रबंधन से संपर्क कर अनुमति भी मांगी थी। प्रबंधन की ओर से कंपनी को मंजूरी तो दे दी गई है लेकिन कंपनी को अब डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से भी सहमति लेनी होगी। उक्त सहमति से पूर्व डीजीसीए की एक टीम इंदौर एयरपोर्ट आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। पहले यह दौरान नवंबर माह के अंत तक होना था, लेकिन अब यह दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के बीच होगा। इससे संभावना जताई जा रही है कि इंदौर से अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान दिसंबर अंत या फिर जनवरी माह में शुरू हो सकेगी। फिलहाल इंदौर और आसपास के क्षेत्रों की दवाइयां, फल, फूल और सब्जियां बाहर जाती हैं। ट्रकों में ले जाने में इनके खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट शुरू होने पर इन्हें आसानी से भेजा जा सकेगा। इंदौर से कार्गो परिवहन लगातार बढ़ रहा है। एएआई द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से अगस्त 2018 के बीच 4982 मीट्रिक टन कार्गो का परिवहन हुआ है। पिछले वर्ष तक इसी अवधि से तुलना करने पर करीब १४ प्रश की बढ़ोतरी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो