scriptडीएवीवी में नैक का निरीक्षण शुरू, टीम को एनसीसी और एनएसएस ने दिया गॉड ऑफ ऑनर | inspection of naac team in davv indore | Patrika News

डीएवीवी में नैक का निरीक्षण शुरू, टीम को एनसीसी और एनएसएस ने दिया गॉड ऑफ ऑनर

locationइंदौरPublished: Nov 21, 2019 12:35:58 pm

गुरुवार रात में पहुंचा था आठ सदस्यीय दल
ग्रेड के लिए डीएवीवी की तीन दिनी परीक्षा

डीएवीवी में नैक का निरीक्षण शुरू, टीम को एनसीसी और एनएसएस ने दिया गॉड ऑफ ऑनर

डीएवीवी में नैक का निरीक्षण शुरू, टीम को एनसीसी और एनएसएस ने दिया गॉड ऑफ ऑनर

इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल) की टीम ने निरीक्षण शुरू कर दिया है। नैक का 8 सदस्यीय दल रात में इंदौर पहुंच गया। कुलपति के करीब एक घंटे के प्रजेंटेशन देने के बाद टीम का निरीक्षण गुरुवार को सुबह से शुरू हुआ। शुरुआत में ही तक्षशिला कैंपस खंडवा रोड पर टीम को एनसीसी और एनएसएस ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। व्यवस्थाओं और संस्थानों का निरीक्षण शाम तक चलेगा। टीम तीन हिस्सों में बंटकर अलग-अलग विभागों को देखकर जानकारी जुटाएगी।
डीएवीवी में नैक का निरीक्षण शुरू, टीम को एनसीसी और एनएसएस ने दिया गॉड ऑफ ऑनर
पांच साल पहले ए ग्रेड के साथ प्रदेश का सर्वोच्च विश्वविद्यालय बन चुके देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ग्रेड को बेहतर बनाकर एक प्लस की दावेदारी कर रहा है। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी तरह से स्वागत या फूलों का गुलदस्ता नहीं देने के निर्देश भी दिए हैं।
डीएवीवी में नैक का निरीक्षण शुरू, टीम को एनसीसी और एनएसएस ने दिया गॉड ऑफ ऑनर
सात बिंदुओं पर होगा निरीक्षण

नैक का दल शैक्षणिक गतिविधियों, प्लसेमेंट सहित 7 बिंदुओं पर निरीक्षण करेंगा। इस बार डीएवीवी ए प्लस से बेहतर रिजल्ट के लिए प्रयास कर रहा है और इसके लिए तैयारी भी की है। 21 से 23 नवंबर तक नैक की टीम खंडवा रोड के यूटीडी कैंपस में ईएमआरसी डिपार्टमेंट जाएगी, जहां कुलपति का पीपीटी प्रजेंटेशन होगा। इसके बाद विभागों का निरीक्षण शुरू होगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र प्रेजेंटेशन देंगे। 22 को आरएनटी मार्ग स्थित नालंदा परिसर में रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सहित विभागाध्यक्षों से जानकारी लेंगे।
तब के कुलपति अब यूजीसी चेयरमैन

वर्ष 2014 में प्रो डीपी सिंह के कुलपति कार्यकाल में नैक ने डीएवीवी को ए ग्रेड दी थी। तब के कुलपति अब यूजीसी के चेयरमैन हैं। पिछले निरीक्षण में डीएवीवी को 3.09 पाइंट मिले थे। उसके बाद से नैक ने अपने ग्रेडिंग के पैटर्न और पैमाने में परिर्वतन भी कर दिया है। अब नैक में ए-डबल प्लस सर्वश्रेष्ठ ग्रेड है। विवि के प्रवक्ता डॉ चंदन गुप्ता ने दावा किया है कि हम इस ग्रेड की ही हासिल करेंगे। इसके लिए विवि को 3.51 अंक लाना होंगे। फिलहाल 29 विभाग है और 195 कोर्स संचालित हो रहे हैं। कुल 10 हजार 500 छात्र नियमित और 1200 डिस्टेंस एज्युकेशन के छात्र हैं। 7 विभागों को यूजीसी ने स्पेशल असिस्टेंट प्रोग्राम की मान्यता दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो