scriptInternational Year of the Millet celebration with g20 delegates | G-20 देशों के मेहमानों को मिलेगा कोदो-कुटकी का स्वाद, होगी मिलेट्स की ब्रांडिंग | Patrika News

G-20 देशों के मेहमानों को मिलेगा कोदो-कुटकी का स्वाद, होगी मिलेट्स की ब्रांडिंग

locationइंदौरPublished: Feb 11, 2023 03:40:49 pm

Submitted by:

Manish Gite

इंदौर में मिलेट्स अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2023 होगा सेलिब्रेट, मंडला और बालाघाट से आएंगे कारीगर, प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे 29 स्टॉल

indore22.jpg
जी20 समूह के प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शूरू। शनिवार को पहुंचे कई प्रतिनिधि।

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया के आयोजन के बाद अब जी 20 देशों के कृषि समूह की बैठक होने जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में मेहमानों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को अमेरिका से भी प्रतिनिधि पहुंच गए हैं, जिनका स्वागत भारतीय परंपरा के मुताबिक किया गया। प्रतिनिधियों के लिए सरकार ने खाने से लेकर एमपी के पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है। भारत सरकार (government of india) के एक प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को मिलेट्स इंटरनेशनल ईयर (millets celebration year) घोषित किया है। इसका भी जश्न इंदौर आने वाले डेलिगेट्स के साथ मनाया जाएगा। उन्हें मिलेट्स की सभी प्रजातियों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही इसकी ब्रांडिंग भी की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.