इंदौरPublished: Sep 08, 2023 06:11:33 pm
Ashtha Awasthi
देवास में किराए से रहते, सुबह इंदौर आकर चोरी कर हो जाते गायब, तमिलनाडू में खपाते थे माल
इंदौर। शहर में छात्रों के रूम, हॉस्टल, फ्लैट से लैपटॉप, मोबाइल उड़ाने वाली अंतरराज्यीय गैंग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गैंग तमिलनाडू से आकर जयपुर, इंदौर में वारदात को अंजाम देती थी। एडिशनल डीसीपी राजेश दण्डोतिया के मुताबिक छात्रों के कमरों, हॉस्टल, फ्लैट से सुबह के वक्त मोबाइल, लैपटॉप चोरी हो रहे हैं।